Delhi Pollution Today: अभी भी जहरीली बनी हुई है दिल्ली की हवा, मुंडका में AQI 600 पार #INA
Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक अभी भी बेहद खराब बना हुआ है. इस बीच शनिवार को राजधानी का एक्यूआई 600 के पास निकल गया. एक्यूआईसीएन के डेटा के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 7.30 बजे दिल्ली के आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे अधिकर 521 दर्ज किया गया. जबकि इस दौरान नोएडा सेक्टर 125 में वायु गुणवत्ता सूचकांक 184 दर्ज किया गया.
बता दें कि दिवाली के बाद से दिल्ली और उसके आसपास के शहरों की हवा जहरीली बनी हुई है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार हुआ है. लेकिन शनिवार को इसमें एक बार फिर से इजाफा दर्ज किया गया. इसी के साथ ये शनिवार को लगातार छठे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई.
शुक्रवार की सुबह रही इस सीजन की सबसे ठंडी
उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो चुकी है और अब मैदानी इलाकों में भी पारा गिरने लगा है. इस बीच शुक्रवार की सुबह इस सीजन की सबसे ठंड रही. इस दौरान तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार की सुबह का तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे दर्ज किया गया. जो इस सीजन में अब तक का सबसे कम तापमान था.
वहीं इस सीजन की दूसरी सबसे ठंडी सुबह गुरुवार को रही. तब तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं 21 नवंबर को तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस सीजन की तीसरी सबसे ठंडी सुबह थी. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, कल यानी शुक्रवार को दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 331 दर्ज किया गया.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.