IPL 2025: 'विराट कोहली ही होंगे RCB के कप्तान', दिग्गज के बयान ने सब कुछ कर दिया साफ #INA
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद हर क्रिकेट फैन के मन में सवाल है कि आखिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का कप्तान कौन होगा? RCB ने नीलामी से किसी भी बड़े नाम को नहीं खरीदा, जिन्हें टीम की कमान सौंपी जा सके. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि विराट कोहली एक बार फिर टीम की कमान संभालते नजर आ सकते हैं. अब रविचंद्रन अश्विन ने भी इस बात पर प्रतिक्रिया दी है…
विराट कोहली होंगे कप्तान
IPL 2025 नीलामी में RCB ने किसी भी ऐसे खिलाड़ी को नहीं खरीदा है, जिसे वह टीम की कप्तानी सौंप सके. फ्रेंचाइजी ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान शांत रही. वहीं, उन्होंने फाफ डु प्लेसिस को भी रिलीज कर दिया था. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये टीम कमान किसे सौंपगी? अब भारत के स्टार अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इसपर प्रतिक्रिया दी और कहा है कि विराट कोहली टीम की अगुवाई करने जा रहे हैं.
अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा, “मुझे लगता है कि विराट कोहली ही RCB की कप्तानी करने जा रहे हैं. मुझे ऐसा महसूस हो रहा है क्योंकि वे किसी कप्तान के लिए नहीं गए हैं. जब तक कि वे किसी और के साथ नहीं जा रहे हों. मैं विराट के अलावा किसी और को कप्तान के रूप में नहीं देखता.”
RCB ने जरूरत के हिसाब से की खरीददारी
नीलामी के बाद से ही तमाम लोग RCB की आलोचना कर रहे हैं कि उन्होंने नीलामी से बड़े नामों को नहीं खरीदा. लेकिन, रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि बेंगलुरु ने बहुत अच्छी तरह खुद को शांत रखते हुए एक संतुलित टीम तैयार कर ली है. RCB ने टिम डेविड, जोश हेज़लवुड, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा को बहुत चतुराई से खरीदा.
अश्विन ने कहा, “मैं पर्सनली वाकई सोचता हूं कि उनकी नीलामी बहुत बढ़िया रही. उन्होंने इसे संतुलित किया और इसका इंतजार किया. इस नीलामी में कई टीमें अपने पर्स में करोड़ों रुपए लेकर आईं. वे बिल्कुल सामने आ गए लेकिन RCB ने बहुत सारा पैसा होने के बावजूद वेटिंग गेम खेला. मुझे किसकी जरूरत है? उन्होंने सिर्फ उन्हें खरीदा, जिनकी उन्हीं जरूरत है.”
विराट कोहली के कप्तानी रिकॉर्ड
IPL 2025 में एक बार फिर विराट कोहली टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. विराट ने 143 मैचों में RCB की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 66 मैच जीते, जबकि 70 में हार का सामना किया है. भले ही RCB अब तक आईपीएल में एक भी ट्रॉफी ना जीत सकी हो, लेकिन इस टीम की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जो हर सीजन पूरे जोश के साथ इसका सपोर्ट करती है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेट टेस्ट से पहले कमजोर हो गई ऑस्ट्रेलिया, विराट कोहली को आउट करने वाला बॉलर हुआ बाहर
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.