देश – Maharashtra: फिक्स हो गई महाराष्ट्र CM के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख, नाराज एकनाथ शिंदे इस मांग पर अबतक अड़े #INA

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनाव जीत लिया है. भाजपा ने प्रदेश में सबसे अधिक 132 सीटों पर जीत दर्ज की है. प्रचंड जीत के बावजूद महायुति अब तक सरकार नहीं बना पाई है. महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कई सालों में ऐसा पेंच पहली बार फंसा है. इसी वजह से नई सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में देरी हो रही है.

यहां फंस रहा है पेंच

पहले तो मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच पेंच था, जिसे बाद में सुलझा लिया गया. एकनाथ शिंदे ने कहा कि भाजपा जो भी मुख्यमंत्री बनाएगी मुझे मान्य होगा. अब शिवसेना गृह मंत्रालय अपने पास रखना चाहती है. गृह मंत्रालय वर्तमान में देवेंद्र फडणवीस के पास है. शिंदे चाहते हैं कि नई सरकार में गृह मंत्रालय उनके पास हो. दो दिन पहले नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ महायुति नेताओं की मुलाकात हुई थी. मुलाकात में शिंदे को भाजपा आलाकमान ने साफ कर दिया था कि गृह और कार्मिक मंत्रालय के अलावा वे शिवसेना को कोई भी विभाग दे सकते हैं.

अब आप यह खबर भी पढ़ें-  ओह माई गॉड: तो इस वजह से महाराष्ट्र में बुरी तरह गिरा महाविकास अघाड़ी, शिवसेना ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

महायुति में शामिल एनसीपी प्रमुख अजित पवार उप मुख्यमंत्री पद के साथ-साथ वित्त विभाग के लिए मान गए हैं. नई दिल्ली में हुई बैठक में फडणवीस, शिंदे और अजित शामिल हुए थे. अमित शाह के अलावा, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में शामिल हुए थे. बैठक में भाजपा आलाकमान ने शिंदे को साफ कर दिया है कि इस बार मुख्यमंत्री भाजपा से होगा और उन्हें उप मुख्यमंत्री पद दिया जाएगा. ऐसे में शिवसेना ने कहा कि उप मुख्यमंत्री पद वे तभी लेंगे जब उन्हें गृह विभाग भी दिया जाएगा. 

आज होगी प्रयवेक्षकों की घोषणा

बैठक में शिंदे ने कहा था कि उप मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस के पास ही गृह मंत्रालय था. ठीक वैसे ही उप मुख्यमंत्री के रूप में अब मेरे पास गृह मंत्रालय होना चाहिए. अमित शाह ने इसे लेकर साफ मना कर दिया है.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- IPL 2025: इस दिग्गज प्लेयर के फैन हैं विदेश मंत्री एस जयशंकर, कहा- इस खिलाड़ी को देखना मुझे बहुत पसंद है

इस दिन होगा शपथ ग्रहण समारोह

उम्मीद है कि भाजपा अध्यक्ष नड्डा शनिवार को पर्यवेक्षकों की घोषणा करेंगे. रविवार को विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें देवेंद्र फडणवीस विधायक दल का नेता चुना जा सकता है. नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दो तारीखों पर मंथन हो रहा है. सब कुछ ठीक रहा तो दो दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. वहीं, शिंदे अगर तब तक नहीं मानते हैं तो पांच दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें-  प्राकृति प्रेमियों के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, सिक्किम में उठाएं वादियों-बर्फीली पहाड़ियों का लुत्फ


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science