IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान का आज होगा आमना-सामना, 13 साल के वैभव सूर्यवंशी भी खेलते आएंगे नजर #INA

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबलों को लेकर फैंस के बीच अलग ही स्तर का उत्साह देखने को मिलता है. आज अंडर-19 एशिया कप में ये दोनों टीमें आमने-सामने आने वाली हैं. इस मैच में आपको 13 साल के वैभव सूर्यवंशी भी खेलते दिखेंगे, जिन्होंने हाल ही में आईपीएल में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाया है.

पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया

अंडर-19 एशिया कप के अपने पहले मैच में भारत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ेगा. भारत को ग्रुप बी में पाकिस्तान के साथ जापान और यूएई के साथ रखा गया है, जबकि गत चैंपियन बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल को ग्रुप ए में रखा गया है.

कितने बजे शुरू होगा मैच?

अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारतीय टीम का सामना आज पाकिस्तान से होगा. ये मैच 10.30 बजे से खेला जाएगा. नतीजन, दोनों कप्तान 10 बजे टॉस के लिए मैदान पर आएंगे.

कहां देख सकते हैं मैच?

भारत बनाम पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव पर उपलब्ध होगी. पाकिस्तान, नेपाल और अन्य देशों के प्रशंसकों के लिए, लाइव स्ट्रीमिंग एसीसी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगी.

वैभव सूर्यवंशी पर होंगी सबकी नजरें

हाल ही में हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रुपये की कीमत देकर 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को खरीदा. इसके बाद से चारों ओर हलचल मच गई. तमाम लोगों ने आज तक कभी भी वैभव को क्रिकेट खेलते नहीं देखा है. लेकिन, आज आपका ये इंतजार खत्म हो सकता है. चूंकि, वैभव भारत बनाम पाकिस्तान मैच का हिस्सा हैं और वह एक्शन में दिखेंगे. ऐसे में सभी की नजरें वैभव पर टिकी होंगी, क्योंकि हर कोई उन्हें खेलते देखना चाहता है.

भारत U19 टीम: हार्दिक राज, वैभव सूर्यवंशी, प्रणव पंत, केपी कार्तिकेय, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), मोहम्मद अमान (कप्तान), आयुष म्हात्रे, समर्थ नागराज, निखिल कुमार, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा, किरण चोरमले, अनुराग कवाडे, आंद्रे सिद्धार्थ सी, मोहम्मद एनान

पाकिस्तान U19 टीम: मोहम्मद तैयब आरिफ, फरहान यूसुफ, शाहजेब खान, साद बेग (विकेटकीपर/कप्तान), हारून अरशद, अली रजा, अहमद हुसैन, मोहम्मद रियाजुल्लाह, उस्मान खान, अब्दुल सुभान, फहम-उल-हक, मोहम्मद हुजैफा, उमर ज़ैब, मोहम्मद अहमद, नवीद अहमद खान

ये भी पढ़ें: IPL 2025: नीलामी में अर्श से फर्श पर आए ये 3 स्टार खिलाड़ी, एक का नाम देख चौंक जाएंगे

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दुनिया के 2 खूंखार बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स में शामिल, दोनों ने एक ही दिन में शतक ठोक केएल राहुल को कर दिया खुश


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science