समस्तीपुर मे विवाद और डाॅ मीना प्रसाद का गहरा नाता…कालेज मेरी पैतृक संपत्ति: बोली डॉ मीना प्रसाद

रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर मे विवाद और डाॅ मीना प्रसाद का गहरा नाता है। गबन के मामले में सुर्खियों में रहने के अलावा अपने बयान और हरकतों से भी वे चर्चा में बने रहने की कला जानती हैं। हालिया संपन्न समस्तीपुर कालेज, समस्तीपुर में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने औपचारिक संबोधन में प्राचार्य डाॅ. मीना प्रसाद ने अपने तीनों कार्य काल की गाथा सुनाते हुए कहा कि उक्त कालेज उनकी पैतृक कॉलेज है। इस बात पर उपस्थित शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र हतप्रभ हो गए।‌ उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि कोई सरकारी काॅलेज किसी का पैतृक काॅलेज कैसे हो सकता है। इतना ही नहीं शुक्रवार को तीन सदस्यीय कमिटी के समक्ष भी उन्होंने समस्तीपुर काॅलेज को पैतृक संपत्ति कह दिया, जब कमिटी में शामिल एक सदस्य ने पूछा आप हर बार सिर्फ इसी काॅलेज में क्यों आना चाहती हैं?

बहरहाल, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होंने चन्द्रशेखर आजाद, भगतसिंह एवं राम प्रसाद बिस्मिल को नमन करते हुए अपने तीनों कार्य कालों की उपलब्धियों का बखान करती दिखी, जिसमें काॅलेज के लगभग तमाम विकास कार्य एवं उपलब्धियों को उन्होंने अपनी उपलब्धि गिना दिया। इस पर श्रोता मुस्कुरा कर कहते दिखे कि ये तो शुक्र है कि उन्होंने काॅलेज बनवाने का श्रेय नहीं लिया। इस दौरान डाॅ प्रसाद का श्रोताओं ने खिल्ली भी खूब उड़ाई। अपने संबोधन के क्रम में जब उनहोंने कॉलेज कोष में करोड़ों रुपए छोड़ने की बात कही तो भीड़ से आवाज आई कि – गबन कितना की हैं ये भी बता दीजिए ना। आगे जब उन्होंने प्रोटोकॉल के विरुद्ध सार्वजनिक मंच से नाम लिये बगैर एक शिक्षक द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में उनके खिलाफ मामला ले जाये जाने की बात उठाई तो भीड़ से आवाज आई कि न्यायालय का मामला न्यायालय में सार्वजनिक मंच पर नहीं। इस पर वह भौंचक रह गई। उन्होंने ने एक नयी परिपाटी चला कर शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति भी स्वतंत्रता दिवस पर बनवाया और अनुपस्थित लोगों को एवसेंट रिपोर्ट करने की भी धमकी दी।

Back to top button