फर्जी मजदूर के खिलाफ पतैली पुर्वी का मजदूर ने खोला मोर्चा, डीएम के नाम लिखा पत्र…..फर्जी भुक्तान पर नहीं लगी रोक तो होगा नरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय में तालाबंदी।
रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद
उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत पतैली पुर्वी पंचायत के नरेगा रोजगार सेवक की कार्यशैली लेकर नरेगा मजदूरों ने समस्तीपुर जिलाधिकारी, समस्तीपुर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी व प्रधान सचिव के नाम लिखित आवेदन पत्र देकर मामला से अवगत कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार पतैली पुर्वी पंचायत वार्ड संख्या छः में त्रिवेणी चौधरी के घर से यमुयारी नदी तक नाला उड़ाही कार्य कराया गया है, जिसमें कागजी पन्नों पर पतैली पश्चिमी पंचायत के नरेगा मजदूर को लगाया गया, जैसी ही यह बात का पाता पतैली पुर्वी पंचायत के नरेगा मजदूर को हुआ तो सभी ने मोर्चा खोल दिया है सभी मजदूरों का कहना है, हमलोग घर बैठे हैं कोई काम नहीं मिल रहा है बाबजूद दूसरे पंचायत के मजदूर कागजी पन्नों पर फर्जी तरीके से उपस्थिति दर्ज कर राशि निकासी की जुगर में पंचायत रोजगार सेवक वीरेंद्र कुमार के मिली भगत से है जो कहीं ना कहीं गलत है।
वहीं जब मामला का पड़ताल किया गया तो पता चला कि दो दो ट्रैक्टर के मालिक और राजद नेता भी हाथ में कुदाल रख कर फोटो खिंचवाई है जिसका सोशल मीडिया पर फोटो भी कुछ दिन पहले वायरल हुआ है। लिखित आवेदन देने वाले में बबिता देवी, सोविता देवी, चन्द्र कला देवी रीता देवी, रेखा देवी, चम चम देवी सहित सैंकड़ों नरेगा मजदूर शामिल है। वहीं इस संदर्भ में नरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी फ़ैज़ अहमद ने बताया कि मामले का जांच कर कारवाई के लिए उचाधिकारी को लिखा जायेगा, बरहाल फर्जीवाड़ा का मामला चरम पर है आलाधिकारी बेखबर दिख रहें।