हसनपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर भीआईपी पार्टी के शम्भू मुखिया ने बिहार सरकार से किया आग्रह
समस्तीपुर : हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के भीआईपी पार्टी के शम्भू मुखिया ने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा है कि हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा हुआ विधानसभा क्षेत्र है। आजादी के बाद भी हसनपुर विधानसभा क्षेत्र विकास की रौशनी से काफी पीछे है। उन्होंने कहा कि हसनपुर की विकास को लेकर हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के जेपी आन्दोलन के सिपाही व हसनपुर जनसंघर्ष मोर्चा के संयोजक स्वर्गीय गंगा प्रसाद आजाद ने समस्तीपुर जिले के अंतिम छोड़ पर स्थित हसनपुर विधानसभा करेह, कमला, बागमती व अन्य नदी से घिरा अत्यंत पिछड़ा हुआ विधानसभा क्षेत्र है जो कि दरभंगा, खगड़िया, बेगूसराय जिले के सीमा क्षेत्र पर स्थित है। हसनपुर के चौमुखी विकास को लेकर गंगा प्रसाद आजाद ने आन्दोलनरत रहा करते थे, उन्होंने हसनपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में अनवरत संघर्ष करते हुए आन्दोलन चलाया । जिसको लेकर हसनपुर विधानसभा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हसनपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर कभी भी बिहार विधानसभा में आवाज बुलंद नहीं किया। दिवंगत गंगा प्रसाद आजाद ने हसनपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर बिहार सरकार से पत्राचार कर बार बार अवगत कराते रहे कि हसनपुर को जिला का दर्जा दिया जाए, लेकिन आज तक हसनपुर को जिला बनाने को लेकर कोई पहल नहीं किया गया है, जबकि हसनपुर क्षेत्र हर पैमाने पर जिला बनने के लिए हर एक मापदंड को पूरा करता है। शम्भू मुखिया ने बिहार सरकार से आग्रह किया है कि हसनपुर जैसे सूदूर क्षेत्र को विकास के पन्नों पर लाने के लिए हसनपुर को जिला का दर्जा देने के लिए पहल करें, जिससे हसनपुर जैसे सुदूर क्षेत्र का समुचित विकास हो सके।