मोबाइल रिचार्ज के बढ़े हुए दाम के खिलाफ टेलीकॉम रिलायंस जियो ऑफिस में आरवाईए प्रतिनिधिमंडल ने चेयरमैन आकाश अंबानी के नाम मांग-पत्र सौंपा।

टेलीकॉम कंपनियां जनता की जेब पर डांका डालना बंद करो:- रौशन कुमार

समस्तीपुर रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद: देश के लगभग 120 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं के 40 % हिस्से को सेवा देने वाली रिलायंस जिओ इन्फोकॉम लिमिटेड , भारत ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है. जिसने वित्तीय वर्ष 2023–2024 में अनुमानतः ₹20,607 करोड़ का मुनाफा कमाया है.प्रत्येक वित्तीय वर्ष में लगातार बढ़ते मुनाफे के बावजूद पिछली 3 जुलाई 2024 अन्य कंपनियों के साथ मिलकर अपने टैरिफ प्लान में औसतन 10–40 % की बड़ी मूल्यवृद्धि की मनमानी घोषणा कर दी जिससे भारत के उपभोक्ताओं और खासकर के छात्र नौजवान पर अतिरिक्त बोझ पड़ गया है. गरीब और निम्न मध्यवर्गीय पृष्ठभूमि से आने वाले करोड़ों लोगों की जेब पर यह कदम बहुत भारी पड़ा है. इससे पिछड़ी व गरीब आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले छात्र–छात्राओं के लिए जीवन और कठिन हो गया है. जो निंदनीय है उक्त बाते इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) जिला सचिव रौशन कुमार ने कहा।

उन्होंने आगे कहा कि लोक कल्याण के नाम पर चल रही सरकारी योजनाएं, बैंकिंग व अन्य सेवा क्षेत्र और शिक्षा जगत के दूरसंचार तकनीक पर निर्भर होने के कारण लाभुकों के लिए इसका उपयोग अनिवार्य है. महंगा रिचार्ज होने से गरीब लोग भी इससे वंचित हो रहे है. जिसके खिलाफ आज पूरे बिहार में टेलीकॉम कंपनी के दफ्तरों पर बढ़े हुए रिचार्ज प्लान को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित कर रहा है.

जिसमे 3 जुलाई 2024 से लागू मोबाइल टैरिफ प्लान की बेतहाशा बढ़ाई गई दरें तत्काल पूरी तरह वापस लेने, छात्र–छात्राओं के लिए सस्ते मोबाइल डेटा प्लान की तत्काल घोषणा करने, महीने का प्लान 30–31 दिनों तक लागू करने,TRAI द्वारा तय सेवा मानकों का सख्ती से पालन करने सहित अन्य मांगे शामिल था!

शहर में स्थित रिलायंस जियो टेलीकॉम कंपनी के ऑफिस में आरवाईए प्रतिनिधिमंडल, आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार के नेतृत्व में चेयरमैन आकाश अंबानी के नाम मांग पत्र सौंपा गया। मौके पर आरवाईए जिला कमिटी सदस्य नवीन कुमार, मनीष कुमार, राहुल राय, गणपत यादव, आइसा जिला उपाध्यक्ष दीपक यदुवंशी उपस्थित थे।

Back to top button