गोली लगी ग्रामीण चिकित्सक की इलाज के दौरान मौत पुलिस की विफलता का परिणाम
रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना अंतर्गत भागीरथपुर में 23 सितम्बर को एक स्थानीय अपराधी की गोली से जख्मी ग्रामीण चिकित्सक सुनील कुमार चौधरी की मौत के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश,सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए शव आने पर जुटे काफी संख्या में लोग,सड़क पर शव रख भारी संख्या में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, कहा-समस्तीपुर में पुलिस का इकबाल खत्म,इलाके में पुलिस-अपराधी-राजनेता गठजोड़ की वजह से बढ़ गई है आपराधिक वारदातें।
आक्रोशित ग्रामीण ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिला प्रशासन और कल्याणपुर थाना की निष्क्रियता के कारण घटित घटना से आक्रोशित ग्रामीण ने हजारों के संख्या मे समस्तीपुर -दरभंगा मुख्य मार्ग को ओवर ब्रिज के पास जाम कर दिया, मौके पर सदर अनुमंडल पुलिस अधीक्षक संजय कुमार पाण्डेय और अनुमडल पदाधिकारी दिलीप कुमार पहुचे और ग्रामीन को इंसाफ का आस्वासन दिए और दोषियों पर कार्यवाई की बात कह कर जाम को हटवाया!
ग्रामीण का कहाँ है अगर समय रहते पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाती तो जिले मे बढ़ते अपराध को रोका जा सकता था लेकिन अपराधियों का महिमा मण्डल होता है कल्याणपुर थाना पर और आम ग्रामीण को दुत्कार कर भगा दिया जाता है इंसान का कोई बात नहीं सुना जाता है न कोई कार्यवाई होती है बस उगाही के चक्कर मे अपारधी बेलगाम घूम रही है!