हसनपुर विधानसभा में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राजद नेता ललन यादव ने जिलाधिकारी से लोगों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु ध्यान आकृष्ट किया
समस्तीपुर। बिहार में भीषण बाढ़ की स्थिति को देखते हुए समस्तीपुर राजद जिला उपाध्यक्ष ललितेश्वर प्रसाद यादव उर्फ ललन यादव ने समस्तीपुर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के निचली हिस्से के पंचायतों में बाढ़ की पानी का दबाव देखते हुए कहा कि हसनपुर प्रखंड के भटवन पंचायत के सिरसिया गाँव, बिथान प्रखंड के सलहा चंदन, सलहा बजुर्ग, नरपा व बेलसंडी पंचायत एवं सिंधिया प्रखंड के विष्णुपुर डीहा, सालेपुर, जहाँगीरपुर एवं कुण्डल पंचायत के दर्जनों गाँव के लोग बाढ़ की चपेट में आने के आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि बाढ़ की भयावह जलस्तर बृद्धि को देखते हुए लोगों की जान माल की सुरक्षा हेतु सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के लिए बाढ़ क्षेत्र के पंचायत के गांवों में अविलम्ब वोट नाव की व्यवस्था की जानी चाहिए, क्योंकि बाढ़ आ जाने के बाद इन सभी पंचायतों के गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने पर यातायात पूर्ण रूप से बाधित जाया करता है, जिसके कारण यातायात के लिए इन बाढ़ क्षेत्र के लोगों के लिए एक मात्र सहारा नाव ही रहता है। ललन यादव ने कहा नेपाल के तराई से लाखों क्यूसेक पानी छोड़ने से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग काफी दहशत में आ गए हैं। उन्होंने कहा सीमावर्ती क्षेत्र के कोशी, कमला, बागमती, करेह नदी में व्यापक रूप से जलस्तर का बृद्धि होने से लोग भयाक्रांत होते जा रहे हैं, और बाढ़ पूर्व मदद के लिए समस्तीपुर जिला प्रशासन को टकटकी निगाहों से देख रहे हैं। ललन यादव ने बाढ़ प्रभावित इलाके में पशु पालकों के लिए पशु चारा, पॉलीथीन सिट, सूखा राशन, चिकित्सक टीम, जीवन रक्षक दवाई एवं अन्य जीवन सुरक्षा के लिए जिला पदाधिकारी से बाढ़ पूर्व तैयारी कर लेने का आग्रह किया है।