जीवन में आगे बढ़ने के लिए उतार-चढ़ाव बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ECG में एक सीधी रेखा का मतलब है कि हम जीवित नहीं हैं। सर रतन टाटा जी

अगर लोग आप पर पत्थर मारते हैं, तो उन पत्थरो का उपयोग अपना महल बनाने के लिए कर लें। - सर रतन टाटा जी

भारत देश के महान उद्योगपति, दया, क्षमा, करुणा तथा परोपकार से अलंकृत पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसे सम्मानों से सम्मानित परम आदरणीय श्री सर रतन टाटा जी का पंच तत्वों में विलीन होना हमारे लिया बहुत बड़ी छती है जिसकी प्रतिपूर्ति कदाचित संभव नहीं है। आपने न जाने कितने गरीब और असहाय जरूरतमंद लोगों की मदद की आपके द्वारा संचालित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई में न जाने कितने देश विदेश के लोगो का कैंसर से उद्धारक हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि आपकी दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की कृपा करे…

सतानंद पाठक
शिक्षक पवई पन्ना मध्य प्रदेश

Back to top button