मिसाइल मैन व महामहिम राष्ट्रपति जी का जन्मदिन व विश्व विद्यार्थी दिवस मनाया गया ।

पन्ना पवई शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में में मिसाइल मैन व भारत के पूर्व राष्ट्रपति महामहिम डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी का जन्म दिवस मनाया गया। शाला के प्रधानाध्यापक शिक्षक सतानंद पाठक ने एपीजे अब्दुल कलाम जी के प्रतिमा में माल्यार्पण किए साथ में सभी बच्चों ने भी डॉक्टर कलाम जी के प्रतिमा में पुष्प अर्पित किए। इसके बाद शिक्षक सतानंद पाठक द्वारा डॉक्टर कलाम जी के जीवन परिचय पर व्याख्यान दिया “हमें हार नहीं माननी चाहिए और समस्या को हमें हराने की अनुमति नहीं देनी चाहिए ” – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी ज्ञान और कर्मठता के प्रतीक थे। भारत को सामर्थ्यवान बनाने के लिए उन्होंने अपने जीवन का हर क्षण दिया। उनके विचार पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। ।सभी बच्चों ने ध्यान से सुना और अच्छा नागरिक बनने के लिए संकल्पित हुए। आज के कार्यक्रम में प्रधान अध्यापक श्रीमती माया खरे एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे

Back to top button