सोनभद्र एसडीएम सुरेश राय ने कनहर सिंचाई परियोजना का किया निरीक्षण,….संबंधितों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश,
(दुद्धी/सोनभद्र )कनहर सिंचाई परियोजना अमवार का रविवार को उपजिलाधिकारी दुद्धी सुरेश राय ने निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कनहर नदी के बढ़े जलस्तर के बाबत अभियंताओं से वार्ता की और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक संसाधनों की जानकारी लिया,अभियंताओं ने बताया कि कल पानी का लेवल करीब 256 मीटर तक पहुंच गया था,जो अब धीरे धीरे कम 5 से 6 मीटर कम हो रहा है, चूकि छग और झारखण्ड में बारिश होने की सूचना प्राप्त हो रही है l
इसलिए आशंका व्यक्त की जा रही है,कि बांध का जलस्तर बड़ेगा।विस्थापीतो की यथा स्थिति के बारे में बताया गया,कि 255 –56 मीटर लेवल के अंतर्गत सभी विस्थापितों को बढ़ते जल स्तर एरिया से हटा दिया गया है,चार से छः विस्थापितो को आज कल मे हटा कर उन्हे विद्यालय में भोजन पानी के साथ सिंचाई विभाग के द्वारा सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया है,अब कोई विस्थापित डेंजर जोन एरिया में नही है ।उपजिलाधिकारी सुरेश राय ने सभी को निर्देशित किया,कि कोई भी विस्थापित 256 लेवल के अंदर न रहे।जिन विस्थापितों को पैकेज का लाभ अभी तक नही मिला है,उन्हे शासन द्वारा धन आवंटित होते ही पुनर्वास का लाभ दिया जायेगा।डूब क्षेत्र में मेडिकल कैंप लगाकर विस्थापितो का इलाज कराया जाये।बाढ़ के दृष्टिगत कोई व्यक्ति नदी के किनारे पर न रहे ,सुरक्षा व्यवस्था के लिए दुद्धी एवम अमवार पुलिस के साथ पीएसी के जवान मुस्तैद रहेंगे।जिससे कोई घटना ना घट सके,वहीं विस्थापितों को सुरक्षित विभाग के द्वारा डूब क्षेत्र से हटकर उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी किया गया है, और बांध के सभी फाटक खुले हुए हैं, जिससे धीरे-धीरे बांध का जलस्तर भी अब कम हो रहा है अब स्थिति सामान्य बनी हुई है,