केन्द्र सरकार किसान विरोधी सरकार है : धीरेंद्र सिंह टुडू
रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर : केन्द्र सरकार देश के किसानो का जनाजा निकालने पर तुली हुई है।उक्त बातें प्रदेश किसान नेता धीरेंद्र सिंह टुडू ने केन्द्र सरकार के रब्बी फसल के कुल छः फसलों के एम एस पी की घोषणा पर प्रतिक्रिया दिया। किसान नेता श्री टुडू ने कहा कि पिछले वर्ष के तुलना में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य मे मात्र 150/ रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जो काफी कम है पिछले साल गेहूँ का एम एस पी 2275/ रुपये प्रति कुंटल था, जो अब 2425/ रुपये कर दिया गया है, मात्र 6.5% की बढ़ोतरी हुई है l उन्होंने कहा देखा जाए तो केन्द्र सरकार ने उर्वरक पर कोई सब्सिडी नहीं बढ़ाया है, जबकि किसानो का लागत पूँजी बढ़ता जा रहा है l किसान नेता टुडू ने कहा कि मोदी सरकार ने वर्ष, 2022 मे ही आय दो गुनी करने की घोषणा की थी, जिस हिसाब से आज गेहूँ का कीमत 5600/ रुपये प्रति कुंटल होनी चाहिए थी। किसान नेता ने कहा कि, मोदी सरकार ने कहा था कि किसानो का ऋण माफ़ करेंगे, लेकिन ऋण को कौन कहे सूद भी माफ नहीं किया गया है, जबकि केन्द्र सरकार उद्योगपतियों का सूद का राशि 22 हजार करोड़ माफ कर दिया है।