बाल दिवस के अवसर पर अररिया जिला प्रशासन द्वारा जिला हब के सहयोग से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत डीआरडीए सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
(मंटू राय) संवाददाता अररिया
बिहार/ अररिया, इस कार्यक्रम में अररिया जिला के विभिन्न प्रखंडों के अलग-अलग विद्यालयों से आये हुए किशोर/ किशोरियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बालिकाओं के विशेष अधिकार एवं बाल संरक्षण के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई एवं महिला विकास निगम द्वारा बेटियों के लिए विशेष रूप से किये जा रहे कार्यो के संबंध में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी -सह-नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति श्रीमती मंजुला कुमारी व्यास द्वारा जानकारी दी गई। सहायक निदेशक जिला सामजिक सुरक्षा कोषांग अररिया श्री नितेश पाठक द्वारा किशोर/किशोरियों को उनके विशेष अधिकार एवं महिला विकास निगम द्वारा बाल विवाह और बेटियों के संरक्षण आदि अन्य मुद्दों से अवगत कराया गया। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री बबलू कुमार, जिला मिशन समन्वयक श्री सोहेब रूमी, जेंडर विशेषज्ञ अनुज रंजन, वन स्टॉप सेंटर के कर्मी एवं बाल रक्षा भारत के जिला समन्वयक श्री आभास कुमार आदि उपस्थित थे।