बिहार अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध स्थिति में मिला युवक का शवः अररिया के फारबिसगंज में करता था पढ़ाई, पुलिस जांच में जुटी

मंटू राय संवाददाता अररिया

अररिया के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के पावर हाउस वार्ड संख्या 10 स्थित सरवन मेहता के मंडल लॉज में फंदे से लटकता एक इंटर के छात्र का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फारबिसगंज थाने की पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फारबिसगंज थाना पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है। वहीं छात्र की पहचान फारबिसगंज थाना क्षेत्र के परवाहा निवासी परमानंद मेहता के 19 साल के बेटे पंकज कुमार मेहता के रूप में की गई।

मामले को लेकर जानकारी देते हुए मृत छात्र पंकज कुमार मेहता के मामा ने कहा कि उनका भांजा पिछले एक साल से फारबिसगंज में रह कर इंटर परीक्षा की तैयारी कर रहा था। शनिवार को सुबह में उनका भांजा अपने घर परवाहा से ट्यूशन फीस और ठंड का कपड़ा लेकर फारबिसगंज स्थित लॉज आया था। रविवार की सुबह में जब उन्होंने अपने भांजे को फोन किया तो भांजे ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद एक जानने वाले को लॉज पर भेजा गया। उनके द्वारा भी लॉज के बाहर से जवाब देने पर कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद उन लोगों ने गेट तोड़कर देखा तो उनका भांजा फांसी के फंदे से लटकता मिला। इसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ छूट गई और स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फारबिसगंज थाने की पुलिस को दी। वहीं मामले को लेकर फारबिसगंज थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर एफएसएल की टीम जांच कर रही है। फिलहाल परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button