सीजी- Chhattisgarh Encounter: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 8 लाख की इनामी समेत दो नक्सली ढेर – INA

विस्तार

Follow Us



बीजापुर जिले के धुर नक्सल प्रभावित बन्देपारा व कोरंजेड़ के बीच जंगल में बुधवार कि सुबह 7 से 8 बजे के बीच हुई पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने मद्देड़ एरिया कमेटी सदस्य डीव्हीसीएम आठ लाख की इनामी महिला नक्सली मनीला पुनेम उर्फ मनीला पदम पति नागेश पदम उर्फ प्रकाश उम्र 36 निवासी बुरजी थाना गंगालुर को मार गिराया है। 

पुलिस के मुताबिक मनीला वर्ष 2006 से नक्सल संगठन में सक्रिय रूप से काम कर रही थी। उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट आगजनी, अपहरण, बलवा,आर्म्स एक्ट व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में कई अपराध दर्ज है। वहीं मद्देड एरिया कमेटी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर पार्टी सदस्य एक लाख का इनामी मंगलू कुड़ियम पिता देवा उम्र 40 निवासी मांझीपारा स्कूलपारा गुज्जाकोंटा थाना फरसेगढ़ को भी मुठभेड़ में जवानों ने ढेर कर दिया है।

पुलिस ने बताया कि मंगलू वर्ष 1999 से नक्सल संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत था। वह 2007 में दंतेवाड़ा जेलब्रेक की घटना में शामिल था। उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आगजनी, अपहरण, बल्वा, आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में कई अपराध पंजीबद्ध हैं। घटनास्थल से जवानों ने नक्सलियों के शव के साथ एक 7.66 एमएम पिस्टल, एक 12 बोर सिंगल शॉर्ट बंदूक, 2 टिफिन बम, 12 जिलेटिन स्टीक, 8 मीटर कॉर्डेक्स वायर, 5 मीटर सेफ्टी फ्यूज, 500 -500 के 60 नोट कुल 30 हजार रुपये नगद, वायरलेस सेट, नक्सली वर्दी, पिट्ठू, दवाइयां व रोजमर्रा के सामान बरामद किये गये है।

 

 

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button