सीजी- CG: मेकाज के रेस्पेरेटरी मेडिसिन विभाग को मिले पांच पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर, मरीजों को मिलेगा लाभ – INA

मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के रेस्पेरेटरी मेडिसिन विभाग को जल्द ही पांच नए पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर मिलने वाले हैं। इन ट्रेनी डॉक्टरों के आने से न सिर्फ बस्तर संभाग बल्कि आसपास क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को भी इसका काफी लाभ मिलेगा। साथ ही रेस्पेरेटरी में काम कर रहे इंटर्न व जेआर डॉक्टरों को भी काफी राहत मिलेगी। 

नहीं जाना पड़ेगा बाहर

मेकाज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर अमर दीपक टोप्पो का कहना है कि इन पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टरों के आने से विभाग में भर्ती होने वाले मरीज जिनमें खासी, टीवी, सांस लेने में तकलीफ, एलर्जी आदि मरीजों को काफी फायदा होगा। इसके अलावा उन्हें बाहर रेफर करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

पढ़ाई के साथ ही साथ होगा रिसर्च

इन ट्रेनी डॉक्टरों के द्वारा इलाज के साथ ही साथ पढ़ाई भी की जाएगी, जिससे कि मरीजों के उपचार के दौरान जो भी नये लक्षण दिखाई देंगे, उस पर रिसर्च भी किया जाएगा। इससे कि अगर किसी मरीज को नई बीमारी का पता चलता है तो उसे भी बताया जाएगा।

रायपुर, बिलासपुर के बाद अब बस्तर मेडिकल कालेज में दिखेंगे रेस्पेरेटरी मेडिसिन डॉक्टर

पांच सीटर के कई बार मेकाज डीन डॉक्टर नवीन दुल्हानी के साथ ही मेकाज अधीक्षक डॉक्टर अनुरूप साहू के द्वारा इन ट्रेनी डॉक्टरों की मांग किया गया था। उनके अथक प्रयास के बाद ही यह सफलता मिली है। अभी तक रायपुर, बिलासपुर के बाद मेकाज में एमडी रेस्पेरेटरी मेडिसिन के ट्रेनी डॉक्टर आएंगे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button