सीजी- Raipur Crime: बड़ी मात्रा में गांजा का तस्करी, पुलिस ने अंतर्राज्यीय आरोपी को दबोचा, ऐसे हुआ मामले का खुलासा – INA

राजधानी रायपुर में निजात अभियान के तहत लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। रायपुर के गंज थाना क्षेत्रांतर्गत फाफाडीह चौक के पास पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को पकड़ा है। उसके कब्जे से एक लाख रुपए का गांजा जब्त किया गया है। आरोपी जिला बहोदी उत्तरप्रदेश का निवासी है। 

गंज थाना में मुखबिर से सूचना मिली कि कचहरी चौक रायपुर की ओर से एक लड़का 20-22 साल का जो सफेद चेकदार फूलशर्ट, नीला जींस फूलपेंट पहना है पीछे काला भूरा कलर की पीठू रखा है, जो मादक पदार्थ गांजा को अवैध रूप से परिवहन कर बिक्री करने के लिए बस से उतर कर कचहरी चौक तरफ से रायपुर रेल्वे स्टेशन की ओर आ रहा है। 

मामले में अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना गंज पुलिस की टीम ने फाफाडीह चौक के पास जाकर मुखबीर के बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पुछताछ पर अपना नाम विनय कुमार 20 साल निवासी ग्राम लतिया थाना चौरी जिला बदोही उत्तरप्रदेश का रहने वाला बताया। थाना गंज पुलिस टीम द्वारा उसके पास रखे काला भूरा कलर की पीठू की तलाशी लेने पर पीट्दू के अंदर एक पैकेट खाखी कलर की सेलाटेप से लपेटा हुआ मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया। 

इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुये आरोपी के कब्जे से पांच किलो 340 ग्राम गांजा जब्त किया। इसकी कीमत लगभग एक लाख रुपए आंकी गई है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर थाना गंज में अपराध क्रमांक 315/2024 धारा 20 बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button