सीजी- CG: सुकमा में दो नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री के साथ सुरक्षा बलों ने किया गिरफ्तार, एक के ऊपर एक लाख का इनाम – INA

जगरगुण्डा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो नक्सलियों को विस्फोटक सामाग्री के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए एक नक्सली पर पद के अनुरूप एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। दोनों गिरफ्तार नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के निवासी हैं। नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जिला बल, डीआरजी, 165, 231 वाहिनी सीआरपीएफ की  भूमिका रही है। 

एसपी किरण चौहान ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना जगरगुण्डा से सीआरपीएफ का बल की संयुक्त पार्टी नक्सली गस्त सर्चिंग के लिए ग्राम कुंदेड़, उरसांगल व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम कुन्देड़-जगरगुण्डा के बीच जंगली रास्ते में दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर लुक छिप रहे थे। जिन्हे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों के पूछताछ करने पर अपना नाम बोगाम देवा पुत्र आयतु जाति मुरिया निवासी पटेलपारा उरसांगल थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा और सोड़ी रामा पुत्र स्व. सोड़ी लखमा उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी काकड़पारा डोडीतुमनार थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा का होना बताया।

पुलिस ने थैलों को चेक करने पर बोगाम देवा के कब्जे से कोर्डेक्स वायर लगभग एक मीटर, एक बम फटाका, एक टिकली फटाका, एक माचिस बरामद की। वहीं, सोड़ी रामा के कब्जे से एक पॉलिथीन के अंदर मे रखे हरे रंग के पॉलिथीन में बिजली वायर लगभग तीन मीटर, एक जिलेटिन रॉड, दो डेटोनेटर, दो पेंसिल सेल और दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ। उपरोक्त सामाग्री रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर प्रतिबंधित संगठन में बोगाम देवा बैयमपल्ली आरपीसी सीएनएम कमाण्डर (इनामी एक लाख रूपये), सोड़ीरामा डोडीतुमनार आरपीसी मिलिशिया सदस्य के पदों पर कार्य करना तथा बड़े नक्सलियों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से रखना बताया। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button