सीजी – झोलाछाप डॉक्टर ने YouTube देख किया मरीज कर ऑपरेशन, 15 साल के युवक ने तोड़ा दम #INA

बिहार के सारण से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक डॉक्टर ने यूट्यूब देख मरीज का ऑपरेशन कर दिया. झोलझाप डॉक्टर की लापरवाही से युवक की जान चली गई. जिसके बाद मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. यह पूरा मामला सारण के गड़खा थाना क्षेत्र की है, जहां एक झोलाछाप डॉक्टर ने एक युवक की पथरी का ऑपरेशन यूट्यूब देख कर कर दिया. जैसे ही युवक की स्थिति बिगड़ी, उसे तुरंत पटना रेफर कर दिया गया, लेकिन उससे पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया. 

यह भी पढ़ें- पति ने पत्नी की बेरहमी से कर दी हत्या, पुलिस को कहा- नहीं है कोई पछतावा

YouTube देख झोलाछाप डॉक्टर ने किया ऑपरेशन

यह घटना गड़खा थाना अंतर्गत मोतीराजपुर स्थित गणपति सेवा सदन की बताई जा रही है. वहीं, युवक की पहचान जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत भुवालपुर गांव निवासी चंदन साह के रूप में हुई है. मृतक की उम्र महज 15 वर्ष बताई जा रही है. घटना के बाद से झोलाछाप डॉक्टर और सेवा सदन में काम करने वाले सभी कर्मचारी फरार हैं. सेवा सदन पहुंच परिजनों ने खूब हंगामा किया, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया. 

यह भी पढ़ें- दो दूल्हा छोड़ बिहार की मुखिया ने रचाई तीसरी बार लव मैरिज, गांव वालों ने मांगा इस्तीफा

ऑपरेशन के बाद गई मरीज की जान

बेटे के खोने के गम में परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है. पुलिस ने मामले में डॉक्टर और सेवा सदन के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और फरार डॉक्टर की तलाशी में जुट चुकी है. अब तक डॉक्टर और कर्मचारियों का कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कार्रवाई की जा रही है. डॉक्टर का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है, लेकिन जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी. यह नर्सिंग होम स्थानीय जनप्रतिनिधि के घर में ही चल रहा था, लेकिन घटना के बाद नर्सिंग होम का सारा समान हटा दिया गया है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button