सीजी- Sukma: बारिश के चलते जिले भर में उफान पर चल रहे नदी नाले, कलेक्टर ने स्कूलों का अवकाश किया घोषित – INA

सुकमा जिले में पिछले 48 घण्टे से हो रही अनवरत बारिश हो रही है। जिससे नदी के जल स्तर में लगातार बढ़ोत्तरी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर हरिस एस ने नदी नाले तट के सभी गांव के लोगों को सतर्क रहने की अपील की। वही कलेक्टर ने जिले भर में संचालित शासकीय और शासकीय स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। जिससे की इस दौरान किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि की रोकथाम सुनिश्चित हो सके। 

कलेक्टर ने कहा कि जिले में लगातार हो रही बारिश से शबरी नदी सहित नालों एवं कोंटा विकासखंड के नीचले इलाकों सहित जिले में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है। ऐसे कठिन समय में जिले के आमजनों से अपील की जाती है कि वे नदी नालों व जलभराव वाले स्थानों से दूर रहें और अनावश्यक घर से बाहर ना निकले। सड़क और पुल के उपर से पानी बहने की स्थिति में उस जगह को पार करने का जोखिम बिल्कुल भी ना उठाएं। 

कलेक्टर ने जिले में अनवरत बारिश से नदियों नालों का जलस्तर बढ़ने की प्रबल संभावना के मद्देनजर सड़कों पर जलजमाव के कारण आवागमन अवरूद्ध होने, स्थानीय चिन्हित बाढ़ आने वाले क्षेत्रों एवं निचले इलाकों में जलजमाव होने की स्थिति को देखते हुए नदियों नालों के जल स्तर पर सतत निगरानी रखे जाने के निर्देश सर्व सम्बन्धित अधिकारियों दिए गए हैं। उन्होंने बाढ़ की संभावना होने पर सम्बन्धित ईलाके तथा तटीय ग्रामों के लोगों को सूचित किये जाने के साथ ही एहतियात के तौर पर सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button