देश – Pakistan Hindus: पाकिस्तान में दो हिंदू लड़कियों का हुआ अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह की आशंका #INA
पाकिस्तान में हिंदुओं से हो हा अत्याचार किसी से छिपा हुआ नहीं हैं. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में फिर से दो हिंदू लड़कियों का अपहरण कर लिया गया है. हिंदू समुदाय ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने मांग की कि हिंदू लड़कियों के अपहरण और जबरन धर्मांतरण की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस सुरक्षा कदम उठाए जाएं.
हिंदू समुदाय सहमा हुआ है
सिंध के हैदराबाद शहर में रहने वाले हिंदू नेता शिवा काची ने कहा कि हर हफ्ते पाकिस्तान में कहीं न कहीं ऐसी घटनाएं होती रहती है. किसी को इसकी फिक्र नहीं है. हिंदू समुदाय सहमा हुआ है. उन्होंने कहा कि खैरपुर और मीरपुरखास से अब दो हिंदू लड़कियों को अगवा किया गया है. उन्हें डर है कि इन लड़कियों से भी जबरन इस्लाम कुबूल करवाया जाएगा या फिर अधिक उम्र के मुस्लिम आदमियों ने उनका जबरन निकाह करवा दिया जाएगा.
कांची ने की यह मांग
बता दें, काची पाकिस्तान के ‘पाकिस्तान दारेवर इत्तेहाद’ नाम की एक संगठन के प्रमुख हैं. कांची की संस्था अपहृत हिंदू लड़कियों की बरामदगी के लिए अभियान चलाता है, जिनसे या तो जबरन इस्लाम कबूल करवाया गया हो या फिर जिन्हें अधिक उम्र के मुस्लिम पुरुषों से निकाह करने के लिए मजबूर किया गया हो. काची की मांग है कि पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं.
यह भी पढ़ें- अमेरिका में भी छाए PM मोदी: चुनाव प्रचार के बीच डोनाल्ड ट्रंप बोले- अगले सप्ताह मिलूंगा, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान
पुलिस हिंदुओं की एफआईआर ही दर्ज नहीं करती
हैदराबाद के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कुमार ने बताया कि लड़कियों के अपहण के मामलों में पुलिस तो पीड़ित हिंदू परिवारों की प्राथमिकी दर्ज करने से ही साफ मना कर देती है. हिंदुओं के साथ-साथ पाकिस्तान में अहमदिया मुसलमानों को भी काफी जिल्लत भरी जिंदगी जीनी पड़ती है. अहमदिया मुसलमानों को भी पाकिस्तान में भेदभाव और अन्याय का सामना करना पड़ता है.
अहमदिया मुस्लिम के घर तोड़फोड़
बता दें, कराची के शाह फैजल कॉलोनी में एक दिन पहले अहमदिया परिवार के निर्माणाधीन मकान में तोड़फोड़ की गई. पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति ने बताया कि सब ठीक चल रहा था. हम कई माह से अपना घर बना रहे थे. लेकिन जब काम पूरा होने को आया तो किसी ने अफवाह फैला दी कि हम इबादतस्थल बना रहे हैं. इसके बाद भीड़ आई और उन्होंने घर में तोड़फोड़ कर दी.
यह भी पढ़ें- Rohingya: रोहिंग्याओं की घुसपैठ रोकने के लिए एक्शन में मोदी सरकार, उठाए यह बड़े कदम
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.