देश – थानेदार ने VIP प्रमुख मुकेश सहनी को दी गाली, तत्काल प्रभाव से हुई कार्रवाई #INA
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को गाली देने वाले थानेदार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. दरअसल, गया के आमस थानेदार ने मुकेश सहनी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए गया के आमस थानेदार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है. वहीं, अब वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि सिर्फ लाइन हाजिर से काम नहीं चलेगा. वीआईपी दारोगा को पुलिस सेवा से बर्खास्त करने की मांग कर रही है. इसे लेकर डीजीपी को पत्र भी लिखा गया है.
मुकेश सहनी के लिए थाना प्रभारी ने किया अपशब्दों का इस्तेमाल
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही गया के आमस थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार का एक ऑडियो सामने आया था, जिसमें वह वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार से फोन पर बातचीत के दौरान गाली गलौज कर रहा था. दरअसल, अनिल कुमार की बाइक चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत के लिए वह थाने पहुंचे थे. जब उन्होंने इसकी जानकारी के लिए थानाध्यक्ष से सवाल किया तो उन्होंने तेवर दिखाते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
थाना प्रभारी का ऑडियो वायरल
वहीं, जब उन्होंने खुद को वीआईपी का कार्यकर्ता बताया और मुकेश सहनी का नाम लेकर पुलिस से बात की तो उसने कहा कि वह अब मंत्री भी नहीं है, पूर्व मंत्री है और वह उनका क्या उखाड़ लेगा. आगे जवाब देते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि यहां भी सीएम का रिश्तेदार है, आपको मालूम है ना?
यह भी पढ़ें- चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट को देखने और डाउनलोड करने को बताया अपराध
गया पुलिस ने ट्वीट कर दी कार्रवाई की जानकारी
जैसे ही गया के आमस थाना प्रभारी का ऑडियो वायरल हुआ. उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया और अनुशासनिक कार्रवाई की भी अनुशंसा की गई. इसकी जानकारी खुद गया पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा कि ‘पुलिस निरीक्षक इन्द्रजीत कुमार, थानाध्यक्ष, आमस थाना, गया के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए वायरल ऑडियो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक, महोदय, गया से नियमानुसार निलंबन एवं अनुशासनिक कार्रवाई करने हेतु अनुशंसा की गयी है.’
कार्रवाई से संतुष्ट नहीं वीआईपी
वीआईपी प्रवक्ता ने लिखा कि बिहार में पुलिस को शराब माफियाओं को पकड़ने में लगा दिया गया है और प्रदेश में चोरी, लूटपाट थमने का नाम ही नहीं ले रहा. अगर ऐसा ही चलता रहा तो 2025 के विधानसभा चुनाव में जनता सीएम नीतीश को सत्ता से बाहर कर देगी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.