देश – Amazon Great Indian Festival Sale Live Updates: फौरन लपक लीजिए Best Selling Laptops पर मिल रहा 41% का लल्लनटॉप डिस्काउंट #INA
Amazon Great Indian Festival Sale Live Updates: प्राइम मेंबर्स के लिए अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल लाइव हो चुकी है. इस सेल में प्राइम मेंबर्स जमकर ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं. कोई अपना फेवरेट आईफोन 16 ऑर्डर कर रहा है, तो किसी के यहां स्मार्ट टीवी की शॉपिंग हो रही है. अगर आप भी अमेजन के प्राइम मेंबर्स हैं और आपको इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, हेडफोन, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर में से किसी चीज की शॉपिंग करनी है, तो Amazon Top Deals में आप इसे सस्ते दाम में ऑर्डर कर सकते हैं. अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर आधे से भी ज्यादा की छूट मिल रही है. स्मार्ट टीवी पर जहां 76% तक का डिस्काउंट है. वहीं, कंप्यूटर एक्सेसरीज पर 70% और इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज पर 75% का डिस्काउंट है.
किचन अप्लायंसेज को आप अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 70% के मिनिमम डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. फर्नीचर और होम डेकॉर आइटम्स को इस सेल में 50% की छूट पर लिया जा सकता है. तो फिर देर किस बात की? आज ही ऑर्डर करिए अपना मनपसंदीदा प्रोडक्ट वो भी सस्ते दामों में. अगर आप स्टूडेंट हैं या फिर प्रोफेशनल वर्कर हैं, तो इस Amazon Sale Offers से बेस्ट सेलिंग लैपटॉप को 41% डिस्काउंट पर ऑर्डर कर सकते हैं. यह कोई आम सेल ऑफर नहीं है. इसमें 92,900 रुपये का एप्पल लैपटॉप मात्र 58,990 रुपये में मिल रहा है. एचपी के 60,959 रुपये के लैपटॉप को आप सेल में 36,990 रुपये में ले सकते हैं. है न तगड़ा डिस्काउंट! तो जल्दी कीजिए और अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में ऑर्डर करिए बेस्ट सेलिंग लैपटॉप.
ऑफ सीजन में लूट लें Best Daikin Air Conditioners
Amazon Great Indian Festival Sale Live Updates: बेस्ट सेलिंग लैपटॉप पर ऐसा डिस्काउंट फिर नहीं मिलेगा
इस अमेजन ग्रेट इंडियन सेल की खास बात यह कि ये SBI बैंक कार्ड पर 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दे रहा है. प्राइम मेंबर्स इसमें 26 सितंबर से ही शॉपिंग कर सकते हैं. प्राइम मेंबर्स को इस सेल में फास्ट डिलीवरी मिलेगी. वो कोई भी सामान आउट ऑफ द स्टॉक जाने से पहले ऑर्डर कर सकेंगे. अमेजन की यह ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल सभी यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी है.
1. Apple MacBook Air Laptop
Amazon Sale 2024 में एप्पल का यह लैपटॉप 37% के झामफाड़ डिस्काउंट पर मिल रहा है. इस लैपटॉप का ओरिजनल प्राइस 92,900 रुपये है. सेल में आप इसे 58,990 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं. यह एम1 चिपसेट वाला लैपटॉप है, जिसकी परफॉर्मेंस बेहद शानदार है. हैवी एप्लिकेशन को इस लैपटॉप पर आप स्मूदली रन कर सकते हैं. जाहिर है कि एप्पल का लैपटॉप अपनी परफॉर्मेंस के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है, तो आप इस बेस्ट सेलिंग लैपटॉप को बेझिझक ल सकते हैं.
इसकी डिस्प्ले 13.3 इंच की है. डिस्प्ले रेटिना क्वालिटी का है, जो क्रिस्टल क्लीयर विजुअल क्वालिटी देता है. इसकी स्टोरेज 8जीबी रैम और 256जीबी रोम की है. बैकलिट कीबोर्ड के साथ इस लैपटॉप पर आप आराम से टाइपिंग कर सकते हैं. लैपटॉप में फेसटाइम एचडी कैमरा है. टच आईडी से इसे अनलॉक किया जा सकता है. Apple MacBook Air Laptop Price: Rs 58,990
2. Lenovo IdeaPad Slim 3
फास्ट स्पीड में अगर आपको काम करना है, तो आप लेनोवो का यह आई7 लैपटॉप ले सकते हैं. इसकी फंक्शनिंग स्पीड बहुत अच्छी है. हैवी सॉफ्टवेयर को रन करने के लिए यह लैपटॉप सूटेबल है. Amazon Sale Offers में 30% डिस्काउंट पर इस लैपटॉप को लिया जा सकता है. सेल में इस लैपटॉप की खरीदारी कर आप 25,400 रुपये बचा सकते हैं. यह आइडियापैड स्लिम सीरीज का लैपटॉप है, जो अपनी परफॉर्मेंस के लिए फेमस है. इसपर आपको 300 निट्स की ब्राइटनेस मिलेगी.
यह थिन और लाइटवेट लैपटॉप है, जिसे आप ऑफिस या कॉलेज लेकर भी जा सकते हैं. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 16जीबी रैम और 512जीबी रोम की है. लैपटॉप में विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है. इस लैपटॉप को वॉयस कंट्रोल भी किया जा सकता है. यह लैपटॉप एलेक्सा फीचर्स के साथ आता है. Lenovo IdeaPad Slim 3 Price: Rs 59,990
3. Acer Aspire Lite 13th Gen Laptop
एसर का यह 13th जेनरेशन का लैपटॉप है, जो आई3 प्रोसेसर पर काम करता है. यह थिन और लाइटवेट लैपटॉप है. इसका डिजाइन काफी स्टाइलिश है. लैपटॉप बैग में आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं. विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह काम करता है. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 8जीबी रैम और 512जीबी रोम की है. Amazon Sale 2024 में यह लैपटॉप 41% के डिस्काउंट पर मिल रहा है. पैसे अगर कम पड़े, तो आप इसे 1,454 रुपये की EMI पर भी ऑर्डर कर सकते हैं.
इसकी स्क्रीन साइज 15.6 इंच की है. यह लैपटॉप फुलएचडी विजुअल क्वालिटी देता है. इसकी बॉडी मेटल की है, जिससे यह मजबूत लैपटॉप है. स्टील ग्रे कलर का यह लैपटॉप दिखने में भी अट्रैक्टिव लगता है. बैटरी लाइफ की बात करें, तो यह लैपटॉप लॉन्ग बैटरी लाइफ के साथ आता है. Acer Aspire Lite 13th Gen Laptop Price: Rs 29,990
यह भी पढ़ें: 60% ऑफ पर मिल रहा Amazon Great Indian Festival 2024 में 65 इंच का स्मार्ट टीवी
4. HP Laptop 15s
एचपी के इस बिल्कुल नए मॉडल के लैपटॉप को आप Amazon Great Indian Festival Sale Live Updates में 39% के हैवी डिस्काउंट पर ले सकते हैं. यह लैपटॉप एएमडी रायजेन 5 प्रोसेसर पर काम करता है. इसकी स्क्रीन साइज 15.6 इंच है. सेल मे इस 60,959 रुपये के लैपटॉप को आप 36,990 रुपये में ले सकते हैं. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 8जीबी रैम और 512जीबी रोम की है. यह लैपटॉप एएमजी रेडियॉन ग्राफिक्स के साथ इंटीग्रेटेड है.
इस थिन और लाइटवेट लैपटॉप में डुअल स्पीकर्स भी इनबिल्ट है. लैपटॉप से आपको दमदार साउंड आउटपुट मिलता है. विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम इस लैपटॉप में आप यूज कर सकते हैं. सिल्वर कलर के इस लैपटॉप का वजन 1.69 किलो है. HP Laptop 15s Price: Rs 36,990
5. ASUS Vivobook 15
अगर आई5 लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं, तो आसुस का यह वीवोबुक 11 लैपटॉप ले सकते हैं. फास्ट स्पीड में काम करने के लिए यह अच्छा लैपटॉप है. इसकी स्क्रीन साइज भी 15.6 इंच है. लैपटॉप पर शानदार विजुअल एक्सपीरिएंस मिलता है. Amazon Sale Offers में इस लैपटॉप को आप 39% के हैवी डिस्काउंट पर ऑर्डर कर सकते हैं. 76,990 रुपये का यह लैपटॉप आपको सेल में 47,990 रुपये में मिल जाएगा. इसकी स्क्रीन साइज भी 15.6 इंच की है.
16जीबी रैम और 512जीबी की स्टोरेज कैपेसिटी के साथ इस लैपटॉप में आप हैवी फाइल्स को सेकेंडों में ट्रांसफर कर सकेंगे. साथ ही यह हैवी एप्लीकेशन को स्मूदली रन भी करता है. फुलएचडी विजुअल एक्सपीरिएंस के साथ काम करने के लिए यह अच्छा लैपटॉप है. इसमें विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है. ASUS Vivobook 15 Price: Rs 47,99
Amazon Great Indian Festival Sale में अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट यहां देखें
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.