सीजी- CG: नक्सलियों ने कर दी थी पिता की हत्या, अनुकंपा पर 16 साल का आदर्शन बना बाल आरक्षक; सड़क हादसे में मौत – INA

बीजापुर में गुरुवार की दोपहर बोलेरो ने एक बाल आरक्षक को टक्कर मार दी। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया गया। पिता की मौत के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। बताया जा रहा है कि बोलेरो स्कूल संचालक शंकर नाग की थी। मृतक आदर्श बाल आरक्षक के पिता पनकु पुनेम नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए थे। 

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे बाल आरक्षक आदर्श पुनेम (16) पुत्र स्व. पनकु पुनेम पुलिस लाइन से अपनी बाइक से घर आ रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो टक्कर मार दी। बाल आरक्षक आर्दश पुनेम गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

बताया जा रहा है कि बोलेरो सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल संचालक शंकर नाग की थी। मृतक आदर्श डीएव्ही स्कूल में 10वीं का छात्र था और आज उसकी तिमाही परीक्षा होनी थी। मृतक का अंतिम संस्कार गृहग्राम चेरपाल में किया जाएगा। बीजापुर थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक अब से सात साल पहले मृतक बाल आरक्षक आदर्श पुनेम के पिता सहायक आरक्षक पनकू पूनेम की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। सरकार ने आदर्श पुनेम को अनुकंपा नियुक्ति के तहत बालिग होने तक बाल आरक्षक के पद पर नियुक्त किया था। बालिग होने के दो साल बाद उसकी नियुक्ति बतौर आरक्षक के पद पर होनी थी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button