स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ग्राम कोकपुर और ग्राम खमढोड़गी में महत्वपूर्ण कार्य…..

कांकेर :- ग्राम कोकपुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जनसहयोग से बड़े तालाब की सफाई का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है। आज इस सफाई अभियान में जिला सीईओ श्री सुमित अग्रवाल जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उनका योगदान और मार्गदर्शन ग्रामीणों को इस कार्य के प्रति और भी उत्साहित करने वाला रहा।

इसके साथ ही ग्राम खमढोड़गी में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया गया, जहाँ ग्रामीणों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दिया। इसके अतिरिक्त वाटरशेड परियोजना एवं समर्थन संस्था के माध्यम से एस.बी.आई. ग्राम सेवा कार्यक्रम अंतर्गत हुए गाँव में कई बुनियादी विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया गया,जिसके अंतर्गत जल संरक्षण संरचनाओं, रेनवाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था, पौधारोपण, स्कूल एवं परिवारों में आजीविका संबंधी कार्यों का जायजा लिया गया। इन विकास कार्यों की सराहना करते हुए श्री सुमित अग्रवाल ने ग्रामवासियों की मेहनत और योगदान की प्रशंसा की,इस प्रकार के सभी प्रयासों में नवयुवक मंडल, प्रर्यावरण मित्र सेना,वन प्रबंधन समिति एवं ग्राम पंचायत का महत्वपूर्ण योगदान रहता है |

ग्राम खमढोड़गी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत हर दिन ग्रामीणों और नवयुवक मंडल के सदस्यों द्वारा लगातार सफाई का कार्य किया जा रहा है। यह अनुकरणीय प्रयास न केवल स्वच्छता की ओर एक कदम है, बल्कि गाँव के पर्यावरण को संरक्षित रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

इस सामूहिक प्रयास से ग्रामवासी एक स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ गाँव बनाने के अपने लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे प्रयास न केवल गाँव को स्वच्छ बनाएंगे, बल्कि अन्य क्षेत्रों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण भी स्थापित करेंगे।

आज के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में गाँव के सरपंच श्री प्यार सिंह मंडावी,जगदीश सोनी,देवकुमार जैन,सेवन नेताम ,मायाराम आंचला,भागबली कोडोपी,जियन सेन ,खोजन मंडावी,चुनेश्वर जैन,कान्ता जैन,अनिल सेन,भुनेश्वर जैन,रूपराय कोमरा,मंगिया हिचामी,अमृत नाग,नवलू उसेंडी, एवं पर्यावरण मित्र सेना ,नवयुवक मंडल,स्वच्छ भारत मिशन से बालमुकुन्द देवांगन,जनपद पंचायत से सुशील पोटाई,वाटर एड इंडिया टीम एवं समर्थन टीम उपस्थित रही |

Back to top button