सीजी- छत्तीसगढ़ में थम जाएगी मानसून की चाल: बारिश में कमी होने से बढ़ी गर्मी, जानें अगले तीन दिनों में कैसा रहेगा मौसम – INA

छत्तीसगढ़ में इन दिनों मानसून की चाल थम सी गई है। प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी आ गई है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज धूप है। बारिश के असर कम होते ही गर्मी का असर दिखना शुरू हो गया है। प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक कम बारिश होगी। यानी कि एक-दो जगह पर हल्की से हल्की माध्यम बारिश हो सकती है। मानसून कमजोर होने की वजह से बारिश में कमी आ गई है।  

मौसम विभाग के अनुसार, 29 सितंबर से आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में गरज चमक के साथ हो रही बारिश की गतिविधि में गिरावट होने की संभावना है। दरअसल, मानसूनी सिस्टम कमजोर होने की वजह से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। हालांकि इस बीच एक-दो जगह पर हल्की से हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। इन तीन दिनों में तेज धूप के साथ गर्मी का असर देखने को मिल सकता है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि आगामी तीन दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने की संभावना है। 

मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा फिरोजपुर, सिरसा, चूरू, अजमेर, माउंट आबू, दिशा, सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ और 21 डिग्री उत्तर/ 70 डिग्री पूर्व से होकर गुजर रही है। इसके साथ ही दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में स्थित चक्रवर्ती परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है। इसके प्रभाव प्रदेश के एक दो जगहों पर हल्की से हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। 

राजधानी रायपुर में आज सुबह से ही तेज धूप है। बारिश कम होने से गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। यही हाल प्रदेश के अधिकतर जिलों में भी है। हालांकि कई जिलों में इन दोनों मानसून कमजोर होने की बावजूद हल्की से हल्की मध्यम बारिश हुई है। बीते दिनों शनिवार को प्रदेश में मानसून सक्रिय रहा। प्रदेश के कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं एक जगह पर भारी बारिश हुई है।बलरामपुर जिला के चांदो वर्षा स्टेशन में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button