देश – हिजबुल्लाह का इजराइल पर सबसे घातक हमला, मिलिट्री बेस पर किया ड्रोन हमला, IDF के 4 सैनिकों की मौत, 70 घायल #INA
Israel Hezbollah War: इजराइल और लेबनान में हिजबुल्लाह के बीच जंग जारी है. इस बीच हिजबुल्लाह ने इजराइल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है. बताया जा रहा है कि हिजबुल्लाह ने इस बार इजराइली मिलिट्री बेस को निशाना बनाया है. जिसमें चार इजराइली सैनिकों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि हिजबुल्लाह ने इजराइली मिलिट्री बेस को निशाना बनाते हुए ड्रोन हमला किया. जिसमें इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के चार सैनिक मारे गए जबकि करीब 70 सैनिक घायल हुए हैं.
आईडीएफ ने की लोगों से अपनी
इजराइली सैन्य बेस पर हिजबुल्लाह के हमले के बाद आईडीएफ ने इसकी जानकारी दी. इजराइली डिफेंस फोर्स ने कहा कि रविवार रात इजराइली सैन्य बेस पर ड्रोन हमला किया गया. जिसमें चार सैनिकों की मौत हुई है. जबकि कई सैनिक घायल हुए हैं. आईडीएफ ने हमले में मारे गए सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से परिवारों की गोपनीयता का सम्मान करने के लिए अफवाह न फैलाने का आग्रह किया. इसके साथ ही उन्होंने घायल सैनिकों के नाम साझा न करने की अपील की.
ये भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi: 11 राज्य और 6 देशों में फैला हुआ है बिश्नोई गैंग… जानिए दाऊद की राह पर कैसे लॉरेंस बिश्नोई?
Israel Defense Forces tweets, “Yesterday, a UAV launched by the Hezbollah terrorist organization hit an army base. 4 IDF soldiers were killed in the incident. The IDF shares in the grief of the bereaved families and will continue to accompany them. We ask to refrain from… pic.twitter.com/bfpdQ1BL7w
— ANI (@ANI) October 13, 2024
इजराइली सेना ने किया ट्वीट
इजराइली सेना ने सोमवार तड़के सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में कहा कि, “कल हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन द्वारा लॉन्च किए गए एक यूएवी ने सेना के अड्डे पर हमला किया. इस हमले में आईडीएफ के 4 सैनिक मारे गए है. आईडीएफ शोक संतप्त परिवारों के दुख में शामिल है और उनका साथ देना जारी रखेगा.” सोशल मीडिया पोस्ट में आगे कहा गया कि, “हम अफवाहें और घायल सैनिकों के नाम साझा करने से परहेज करने और परिवारों का सम्मान करने का आग्रह करते हैं.”
ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir Net Worth: कई तरीकों से कमाई करते हैं गौतम गंभीर, नेट वर्थ तो उड़ा देगी होश
दक्षिणी लेबनान पर इजराइल ने दागी मिसाइल
आईडीएफ ने एक बयान में कहा हमले में दो सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जबकि कई अन्य सैनिकों को हल्की और मध्यम चोटें आई हैं. एक्स पर किए गए एक पोस्ट में आईडीएफ ने कहा कि, “आज (रविवार) से पहले, दक्षिणी लेबनान में आईडीएफ सैनिकों की ओर एक बड़ी टैंक रोधी मिसाइल दागी गईं. हमले के दौरान, दो आईडीएफ सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए और कई अन्य सैनिक मामूली रूप से घायल हुए हैं, घायल सैनिकों के परिवारों को इसकी जानकारी दे दी गई है.”
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang 14 October 2024: क्या है 14 अक्टूबर का पंचांग, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहु काल का समय
इजराइल का लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन
बता दें कि इससे पहले हिजबुल्लाह के खात्मे के लिए इजराइली सैनिकों ने लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया. ये ग्राउंड ऑपरेशन दक्षिणी लेबनान में चलाया गया. इस बीच दोनों ओर से हवाई और रॉकेट हमले भी किए गए. इजराइली हवाई हमलों में अब तक 2,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बावजूद इसके हिजबुल्लाह के तेबर कमजोर नहीं बुए और वह लगातार इजराइली सैनिकों को निशाना बना रहा है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.