देश – Terrorist Attack: श्रीलंका में इजराइली लोगों को निशाना बनाने की चल रही थी प्लानिंग, भारत ने चौपट कर दिया प्लान #INA
Terrorist Attack: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग जारी है. इस बीच श्रीलंका पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जो श्रीलंका में इजराइली लोगों पर किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. बताया जा रहा है कि इस संबंध में भारत की ओर से श्रीलंका को खुफिया जानकारी दी गई गई. इसी के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी. आतंकी हमले की संभावने के बाद अरुगम खाड़ी के पूर्वी तट सर्फिंग रिसॉर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
भारत ने दी थी खुफिया जानकारी
बताया जा रहा है कि श्रीलंका पुलिस के आतंकवाद जांच प्रभाग ने दोनों लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनकी गिरफ्तारी के बाद अरुगम खाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा निगरानी कड़ी कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, इस संबंध में भारत की ओर से श्रीलंका को खुफिया जानकारी उपलब्ध कराई गई थी. इसके बाद इन लोगों को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया एक शख्स इराक से श्रीलंका पहुंचा था. जो यहां इजलाइली मूल के लोगों को निशाना बनाना चाहता था.
ये भी पढ़ें: By Election: बीजेपी ने यूपी और राजस्थान उपचुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे कहां से दिया टिकट
7 अक्टूबर को मिली थी सूचना
पुलिस ने कहा कि उन्हें 7 अक्टूबर को संभावित हमले की जानकारी मिली थी, इसके बाद पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. भारतीय अलर्ट में कहा गया था कि आतंकी इस हमले को 19 से 23 अक्टूबर के बीच अंजाम दे सकते हैं. बुधवार को, कोलंबो में अमेरिकी दूतावास और ब्रिटिश उच्चायोग ने बयान जारी कर अपने नागरिकों को चेतावनी दी कि उन्हें अरुगम खाड़ी को लक्षित करने वाली विश्वसनीय जानकारी मिली है. इसके बाद दोनों दूतावासों ने पर्यटकों से अगली सूचना तक क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया जाता है. इस बीच, पुलिस ने कहा कि हमले को रोकने के लिए सुरक्षा दक्षिणी तट और दक्षिणपूर्वी रिसॉर्ट क्षेत्रों तक बढ़ा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: UP उपचुनाव में भाजपा ने कर दिया खेला! करहल सीट पर मुलायम सिंह यादव के दामाद को दिया टिकट
पिछले साल शुरू हुई थी जंग
बता दें कि इजराइल और हमास के बीच पिछले साल अक्टूबर की शुरुआत में जंग शुरू हुई थी जो अब तक जारी है. इस बीच लेबनान स्थित हिजबुल्लाह भी इस जंग में कूद पड़ा और उसने भी इजराइल पर हमला कर दिया. लेकिन उसके बाद इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. तब से लेबनान में हिजबुल्लाह के सैकड़ों आतंकी मारे जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: सलमान खान को फिर बिश्नोई से मिली धमकी, कांप उठेगी रूह
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.