देश – फ्री, फ्री, फ्री…दिवाली पर CM योगी का बड़ा तोहफा, मुफ्त में दे दीं इतनी सारी चीजें…खुशी से झूम उठे यूपी के लोग #INA
Diwali 2024: बिजली, सिलेंडर और बोनस… दिवाली पर सीएम योगी ने क्या-क्या गिफ्ट दिया. यहां जान लें एक-एक डिटेल. दीपावली का त्यौहार नजदीक है और ऐसे में सभी राज्य सरकारें अपने-अपने कर्मचारियों और प्रदेश की जनता को दिवाली गिफ्ट दे रही हैं. किसी ने गैस सिलेंडर फ्री कर दिया तो किसी ने 24 घंटे बिजली देने की घोषणा की है. इस बीच उत्तर प्रदेश वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले जहां कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान किया तो वहीं अब प्रदेश की जनता को भी दिवाली गिफ्ट मिला है
यह खबर भी पढ़ें- लड़की, शराब, मांस और…लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन ऐसे नियम, जिनकों सुनकर हैरान रह जाएंगे आप
एक मिनट को भी नहीं जाएगी बिजली
यूपी में 28 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक एक मिनट के लिए भी बिजली की कटौती नहीं होगी. 24 घंटे प्रदेश में बिजली रहने वाली है. वहीं पर उज्जवला गैस कनेक्शन वाली माताओं और बहनों के लिए भी अच्छी खबर है. उज्जवला गैस कनेक्शन वालों को अब फ्री में सिलेंडर मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में आगामी दिवाली के त्यौहार को लेकर बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने शासन प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, दुर्गा पूजा, दशहरा या फिर मोहर्रम आदि पर्व पर प्रदेश में माहौल काफी अच्छा रहा. बेहतर टीम वर्क और जनसहयोग की वजह से यह संपन्नन हो पाया. आने वाले दिनों में धनतेरस, अयोध्या दीपोत्सव, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज देवोत्थान एकादशी, वाराणसी देव दीपावली और छठ महापर्व जैसे विशेष त्यौहार हैं.
यह खबर भी पढ़ें- आ गई Good News, दिवाली से पहले योगी सरकार का बड़ा ऐलान- बेटी पैदा होने पर मिलेंगे दो लाख रुपए
सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
इसके अलावा अयोध्या में पंचकोशी 14 कोशी परिक्रमा कार्तिक पूर्णिमा स्नान कई मेलों का आयोजन भी इसी अवधि में होना है. शांति सुरक्षा और सुशासन दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है. पिछले अनुभवों से सीख लें पर्व त्यौहार के समय में पुलिस और प्रशासन सहित पूरी टीम यूपी को चौबीसों घंटे अलर्ट रहना होगा. वहीं सीएम योगी ने बिजली विभाग को भी महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि आगामी 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए और बिजली की पूर्ण आपूर्ति रहनी चाहिए. इस आदेश के बाद 19 दिन तक यूपी वालों को 24 घंटे बिजली मिलेगी. चाहे वे ग्रामीण क्षेत्र हो या फिर शहरी क्षेत्र.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.