देश – 'प्रदेश की जनता चाहती है कि उद्धव ठाकरे CM बने, उन्हें कोई नहीं रोक सकता' #INA
Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ ही समय बचा हुआ है. महाविकास अघाड़ी हो या फिर महायुति, सभी के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है. सभी पार्टियां एक-एक कर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही है. प्रदेश में 20 नवंबर को मतदान होना है और 23 नवंबर को चुनावी नतीजे आएंगे. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है.
सीएम फेस को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान
रविवार को जब राउत से सीएम फेस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन प्रदेश की जनता चाहती है कि उद्धव ठाकरे सीएम बने तो आप किसी को सीएम बनने से कैसे रोक सकते हैं? अगर कांग्रेस के पास भी कोई सीएम फेस है तो उन्हें भी बताना चाहिए.
‘उद्धव ठाकरे को सीएम फेस घोषित करें’
सीएम फेस को लेकर महाविकास अघाड़ी में चर्चा की जाएगी. हाईकमान जिस भी सीएम फेस पर मुहर लगाएगी, हम सामना के फ्रेंट पेज पर उनकी तस्वीर लगाएंगे. कांग्रेस में तो विधायक भी दिल्ली से तय किया जाता है. वहीं, जब राउत से नाना पटोले को मुख्यमंत्री फेस बनाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि लोग आनंद लेते हैं लेने दो.
यह भी पढ़ें- Maharashtra: कांग्रेस ने तीसरी, एनसीपी ने दूसरी तो मनसे ने पांचवी लिस्ट जारी की, इन नेताओं को यहां से मैदान में उतारा
सामना के फ्रंट पेज पर छपेगा
बता दें कि महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं और एमवीए में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस को दी गई है. शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस में विदर्भ और मराठवाड़ा में सीटों को लेकर मतभेद भी सामने आ चुका है और अब सीएम फेस को लेकर संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है.
20 नवंबर को महाराष्ट्र में मतदान
हालांकि शिवसेना (यूबीटी) लगातार उद्धव ठाकरे को सीएम प्रत्याशी बता रहे हैं. कांग्रेस अब तक उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर चुका है. शरद पवार की एनसीपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. वहीं, राज ठाकरे की पार्टी मनसे अब तक प्रत्याशियों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. विधानसभा चुनाव में मनसे अकेले ही चुनाव लड़ रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि विधानसभा चुनाव में जनता किस पर भरोसा दिखाती है महायुति पर या महाविकास अघाड़ी पर?
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.