देश – Old Pension News: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, कर्मचारियों ने बांटी मिठाइयां #INA
Old Pension News: दिवाली जैसे त्योहार के बीच बहुत बड़ी खबर सामने आई है. खास बात यह है कि ये खबर ओल्ड पेंशन से जुड़ी है. जी हां पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार की ओर से अब तक का सबसे बड़ा फैसला ले लिया गया है. बीते कुछ वक्त से इसको लेकर सरकारी कर्मचारी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इन कर्मचारियों की मांग थी कि सरकार जल्द से जल्द पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर दे. यही नहीं केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार से भी इस योजना के लागू किए जाने की डिमांड की गई थी.
यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मिली मंजूरी
मोदी कैबिनेट की एक अहम मीटिंग में सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. इस फैसले के तहत यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी गई है. इस खबर के मिलते ही कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. कई कर्मचारियों ने भी मिठाइयां भी बांटना शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें – PM Ksian Yojana पर आया बड़ा अपडेट, जानें किस दिन आएगी 19वीं किस्त
क्या होगा फायदा
इस योजना के लागू होते ही देश में बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. इसके तहत नई पेंशन योजना में कर्मचारियों को गारंटीकृत पेंशन मिलेगी. हालांकि अब तक पुरानी पेंशन योजना को मंजूरी नहीं मिली है. ऐसे में कर्मचारी चाहते हैं कि जल्द से जल्द सरकार की ओर से इसे भी लागू कर दिया जाए.
1 अप्रैल से होगी प्रभावी
बता दें कि सरकार की ओर से यूनिफाइड पेंशन स्कीम को आने वाले वर्ष यानी 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी किया जाएगा. इसके तहत सरकारी कर्मचारी केंद्र सरकार की न्यूनतम सेवा अवधि के तहत नौकरी में 10 वर्ष पूरे किए हों उन्हें अधिकतम पेंशन दी जाएगी. इसमें वेतन का 50 फीसदी कर्मचारी को दिया जाएगा. वहीं न्यूतम पेंशन 10 हजार रुपए हर महीने दी जाएगी.
जल्द ही ओल्ड पेंशन स्कीम होगी लागू
कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही ओल्ड पेंशन स्कीम को भी लागू कर देगी. इसके तहत कर्मचारियों को कुछ अन्य लाभ भी मिल सकेंगे. फिलहाल कर्मचारियों में यूनिफाइड पेंशन स्कीम के लागू होने से भी काफी खुशी का माहौल है.
ये खबर उन्हें ऐसे वक्त पर मिली है जब घर में पहले ही दिवाली जैसे महापर्व की तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में कर्मचारियों की खुशी दो गुना हो गई है.
यह भी पढ़ें – Big News: अभी-अभी सोने के दाम 60 हजार से नीचे पहुंचे, कर लो बंपर खरीदारी
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.