देश – Amazon Sale 2024 में टीवी यूजर्स की चांदी, LG 43 Inch Smart TV का खुला खजाना, मिल रहा 40% तक का डिस्काउंट #INA
Amazon Sale 2024: हर किसी का सपना होता है कि उनके घर में सभी सुख-सुविधाएं हों. उनका घर लग्जरीयस दिखे. घर में बड़ी स्क्रीन साइज का टीवी, सोफा सेट, खूबसूरत फर्नीचर, एंटीक पीसेज ये सारी चीजें हो. लेकिन महंगाई के दौर में इन चीजों का एक साथ होना थोड़ा मुश्किल हो गया है. खासकर मीडिल क्लास फैमिली को ये चीजें जुटाने में अच्छा-खासा वक्त लग जाता है. ऐसे में ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया ने टीवी यूजर्स के लिए बड़ा फैसला लिया है. जिनके पास 43 इंच स्क्रीन साइज का टीवी नहीं है, वो अब बहुत सस्ते दाम में बड़ी स्क्रीन साइज का टीवी ले सकते हैं. Amazon Top Deals में एलजी का 43 इंच स्क्रीन साइज का टीवी 40% तक के डिस्काउंट पर मिल रहा है. इस सेल में आप मात्र 29,990 रुपये में 43 इंच का नया टीवी घर ला सकते हैं.
डील की खासियत की बात करें, तो यह सभी टीवी मॉडल्स पर नो कोस्ट EMI सर्विस दे रहा है. यानी कि अगर कोई टीवी आपको बजट से बाहर मालूम पड़ता है, तो आप उन्हें किश्त पर भी ऑर्डर कर सकते हैं. इस सेल में 43 इंच का टीवी लेने से आपके 20,000 रुपये तक की बचत हो सकती है. कुछ टीवी मॉडल्स पर एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे आप पुराने टीवी को सस्ते दाम में नए टीवी में बदल सकते हैं. वहीं, यह Amazon Sale Offers एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 10% का एक्सट्रा डिस्काउट भी दे रहा है. इस सेल में आप टॉप रेटिंग वाले एलजी टीवी को सबसे धमाकेदरा डील ऑफर में अपना बना सकते हैं.
Amazon Sale 2024 ने सुबह-सुबह 67% तक कम कर दिया JBL Earbuds का दाम
Amazon Sale 2024 में LG 43 Inch Smart TV पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट
बड़े-बड़े त्योहारों में तो अमेजन पर हैवी डिस्काउंट मिलता ही है. लेकिन महंगाई के इस दौर में भला कोई कैसे मनचाही चीजों की खरीदारी करे, जब जरूरी चीजों की लिस्ट जरूरत से अधिक लंबी हो. इसके लिए हमारे पास पर्याप्त धन और महंगे सामानों पर बंपर छूट होना चाहिए. मौजूदा वक्त में अमेजन इंडिया पर एलजी के स्मार्ट टीवी पर जबरदस्त डील मिल रही है. अगर आप एलजी स्मार्ट टीवी के फैन हैं और आपको 43 इंच स्क्रीन साइज का स्मार्ट टीवी चाहिए, तो इस सेल से आप बहुत सस्ते में नए टीवी को अपना बना सकते हैं.
1. LG 108 cm (43 inches) LED TV
यह एलजी का 4K अल्ट्रा एचडी पिक्चर क्वालिटी ऑफर करने वाला स्मार्ट टीवी है, जिसमें आपको अमेजिंग पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. इस टीवी पर आप बिल्कुल रियललाइफ पिक्चर क्वालिटी में मूवी देख सकेंगे. इसकी रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज की है. यह टीवी 3840×2160 पिक्सर की पिक्चर रिजॉल्यूशन देता है. इसमें वाईफाई फंक्शन है, जिससे इस टीवी को आप वाईफाई से कनेक्ट करके भी चला सकते हैं. Amazon Sale Today में 49,990 रुपये का यह टीवी 29,990 रुपये में मिल रहा है.
यह इस लिस्ट का सबसे सस्ता टीवी है. सेल में इसपर 40% का डिस्काउंट है. इसकी साउंड आउटपुट 20 वॉट की है. क्रिस्टल क्लीयर ऑडियो क्वालिटी के साथ इसपर आप एडवेंचरस मूवी देख सकते हैं. 2 चैनल कॉन्फिगरेशन, AI साउंड, AI अकाउस्टिक ट्युनिंग इस टीवी पर आपको इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरिएंस प्रदान करता है. LG 108 cm (43 inches) LED TV Price: Rs 29,990
2. LG 108 cm Smart LED TV
पुराने समय की फिल्में देखना अगर आपको बहुत पसंद है, लेकिन खराब पिक्चर क्वालिटी आपका मजा किरकिरा कर देती है, तो 4K अपस्केलर मोड वाला यह स्मार्ट टीवी आप ले सकते हैं. इसमें एचडीआप डायनामिक टोन मैपिंग फंक्शन है, जो फ्रेम के हिसाब से आपको कलर अपीयरेंस और ब्राइटनेस प्रदान करता है. इस टीवी में आपको HLG, एचडीआर 10 प्रो और एक्टिव एचडीआर जैसे स्पेशल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी मिलेंगे. Amazon Sale Offers यह टीवी 33% के शानदार छूट पर मिल रहा है.
इस टीवी का ओरिजनल प्राइस 47,990 रुपये है. सेल में यह आपको मात्र 31,990 रुपये में मिल रहा है. इसकी पिक्चर रिजॉल्यूशन 3840×2160 की है. यह टीवी 60 हर्ट्ज की हाई रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. इसका साउंड आउटपुट 20 वॉट है. क्रिस्टल क्लीयर ऑडियो क्वालिटी के लिए इसमें क्लीयर वॉयस प्रो फंक्शन है. LG 108 cm Smart LED TV Price: Rs 31,990
3. LG 108 cm Smart LED TV
घर में ही थिएटर वाली फिलिंग चाहिए, तो एलजी का 43 इंच स्क्रीन साइज का यह सराउंड साउंड फंक्शन वाला टीवी घर लाइए. इस टीवी में 5.1 चैनल कॉन्फिगरेशन है. 178 डिग्री के वाइड व्यू एंगल से इसपर आप टीवी देख सकते हैं. यह टीवी घर के किसी भी कोने से मूवी देखने पर पिक्चर क्वालिटी खराब नहीं होने देता है. Amazon Sale Today में इस टीवी पर 32% की छूट है. अगर आपको इस टीवी का दाम ज्यादा लगता है, तो आप इसे 1,915 रुपये की EMI पर भी ऑर्डर कर सकते हैं.
यह टीवी 4K अल्ट्रा एचडी पिक्चर क्वालिटी ऑफर करता है. इस एलइडी टीवी में ब्लूटूथ, यूएसबी, एचडीएमआई तीनों कनेक्टिविटी ऑप्शन है. इस टीवी पर आप नेटफ्लिक्स, अमेजन वीडियो और हॉटस्टार तीनेों ओटीटी चैनल देख सकते हैं. यह स्मार्ट टीवी वेब ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. LG 108 cm Smart LED TV Price: Rs 39,490
यह भी पढ़ें: शानदार पिक्चर क्वालिटी के साथ Best Acer 32 Inch Smart TV का करें स्वागत
4. LG 108 cm LED TV
सेरेमिक ब्लैक कलर के इस एलजी टीवी का डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी दोनों दमदार है. बेजल लेस डिजाइन के इस टीवी से आपके लिविंग रूम को मॉडर्न लुक मिलेगा. इस टीवी पर आप 3840×2160 पिक्सल के पिक्चर रिजॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज के हाई रिफ्रेश रेट के साथ बिना किसी फ्लिकर और हैंग के शानदार विजुअल क्वालिटी एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. टीवी में मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन है. Amazon Sale 2024 में 49,990 रुपये का यह टीवी 29% की छूट पर मिल रहा है.
इसका साउंड आउटपुट 20 वॉट का है. टीवी को आप ब्लूटूथ से कनेक्ट कर अपना फेवरेट सॉन्ग भी सुन सकते हैं. वेब ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह टीवी काम करता है. इसमें गेम ऑप्टीमइजर और डैशबोर्ड फंक्शन है. प्रोफेशनल गेमिंग के लिए भी इस टीवी को आप ले सकते हैं. LG 108 cm LED TV Price: Rs 35,590
5. LG 108 cm (43 Inches) TV
स्लिम फिट डिजाइन का टीवी लेना चाहते हैं, तो स्लीक डिजाइन के इस एलजी टीवी को ले सकते हैं. 43 इंच स्क्रीन साइज का यह एलइडी टीवी फुलएचडी पिक्चर रिजॉल्यूशन देता है. इसपर आप बिना किसी झिकझिकाटर के अपनाफेवरेट मूवी या वेब सीरीज देख सकते हैं. यह टीवी 50 हर्ट्ज का हाई रिफ्रेश रेट ऑफर करता है. दमदार साउंड के लिए इसमें स्पीकर इनबिल्ट है. Amazon Sale Offers में यह टीवी 35% के शानदार छूट पर मिल रहा है.
कीमत ज्यादा लगने पर इस टीवी को आप केवल 1,648 रुपये के नो कोस्ट EMI पर भी ऑर्डर कर सकते हैं. इस टीवी में वाईफाई कनेक्टिविटी, यूएसबी और एचडीएमआई की सुविधा है. यह टीवी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जी5, गूगल, अल्ट बालाजी इंटरनेट सर्विस को सपोर्ट करता है. LG 108 cm (43 Inches) TV Price: Rs 33,990
Amazon Sale 2024 में अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.