सीजी- CG: कोंडागांव में बस्तर ओलंपिक 2024 का आगाज, पारंपरिक खेलों से लेकर नए खेलों का होगा आयोजन – INA
कोंडागांव जिले में बस्तर ओलंपिक खेल स्पर्धा का शुभारंभ गुरुवार को स्थानीय विकास नगर स्टेडियम में हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक लता उसेंडी और जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम ने किया। ब्लॉक स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों के लिए लगभग 38,000 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। सप्ताह भर चलने वाली इस स्पर्धा में पारंपरिक खेलों के साथ अन्य खेलों का भी आयोजन किया जाएगा।
कोंडागांव के कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बताया कि बस्तर ओलंपिक 2024 का विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम आज से शुरू हो गया है, जिसमें प्रत्येक संकुल के 10-10 गांवों के लोग भाग ले रहे हैं। खिलाड़ी उत्कृष्ट खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा में हिस्सा ले रहे हैं। कलेक्टर ने जिलेवासियों से इस ओलंपिक में अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की है।
प्रतियोगिता में जूनियर कैटेगरी (14-17 वर्ष) और सीनियर कैटेगरी (17 वर्ष से ऊपर) के अलावा एक विशेष कैटेगरी भी शामिल की गई है, जिसमें नक्सली हिंसा से प्रभावित और दिव्यांगजन भी भाग ले रहे हैं। लगभग 70-80 विशेष प्रतिभागी इस कैटेगरी में शामिल हैं। स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति विशेष सतर्कता बरती जा रही है। ब्लॉक स्तर के बाद जिला और संभाग स्तर पर स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। विधायक लता उसेंडी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है, लेकिन मैदान में उतरना बड़ी बात है, और इसका सम्मान होना चाहिए।