निजी विद्यालय संघ का शपथ ग्रहण व शिक्षक सम्मान समरोह का हुआ आयोजन
कांकेर :- निजी विद्यालय संघ द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह का शानदार आयोजन कांकेर के न्यू कम्युनिटी हॉल में हुआ।इस अवसर पर कांकेर जिले के समस्त प्राइवेट स्कूलों के संचालक एवं उनके स्कूलों के उत्कृष्ट शिक्षक सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम और प्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता व श्री मनोज पाण्डेय जिलाध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जांजगीर चाम्पा,श्री मनोज गुप्ता प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन बलौदाबाजार व श्री उमेश कुमार साहू जिलाध्यक्ष निजी विद्यालय संघ कांकेर ने सरस्वती पूजा के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिला निजी विद्यालय संघ के कोषाध्यक्ष श्री सुमित जायसवाल के द्वारा सरस्वती वंदना और अतिथि स्वागत गीत गाकर प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आशाराम नेताम द्वारा पनिजी विद्यालय संघ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष श्री उमेश साहू व उनकी टीम जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात विधायक कांकेर द्वारा पनिजी विद्यालय संघ के उत्कृष्ट शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्य व महत्वपूर्ण योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
स्कूलों के बच्चों द्वारा इस अवसर पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आशाराम नेताम विधायक कांकेर ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के क्षेत्र में प्राइवेट स्कूलों और उनके शिक्षकों के महत्व को स्वीकार करते हुए उनके योगदान को सराहाना किया । छत्तीसगढ़ प्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता जी ने भी संगठन के महत्व को बताते हुए निजी विद्यालयों के हित में संगठन द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया और विशेष रूप से कांकेर जिले के संगठन और युवा जिलाअध्यक्ष श्री उमेश साहू की सक्रियता की प्रशंसा की।
इस अवसर पर जिला के पदाधिकारी अमोल बेदरकर, पंकज जाजू, हिमांशु मिश्रा, गौतम विश्वकर्मा, अंजू द्विवेदी, एच. एस. अली, अलका सोनी, विवेक गुप्ता, गीतेश्वर पटेल, अनिल चंदेल, भुनेश्वर साहू, धर्मेंद्र दुबे, शेर सिंह गौतम, मनीष साहू, सरोज दुर्गासी,गुरू प्रकाश साहू,गौराम हिरवानी, उपस्थिति थे!!