सीजी- Korba: चलती हुई कार में लगी आग, चालक ने किसी तरह निकलकर बचाई अपनी जान; देखें वीडियो – INA

उरगा थाना अंतर्गत कनकी मार्ग भलपहरी गांव के पास चलती कार में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना 112 और दमकल वाहन को दी गई, लेकिन दोनों के आने से कार धूं-धूं कर जल गई। राहगीर आते-जाते इस दृश्य को देख रहे थे। कई लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया।

बताया जा रहा है कि कार कोरबा से कनकी की तरफ जा रही थी। इस दौरान अचानक आग लग गई। वाहन चालक किसी तरह भाग पाता आग की लपटें इतनी तेज थी कि चालक भी गंभीर रूप से झुलस गया। किसी तरह बाहर निकलकर उसने अपनी जान बचाई। 112 के आरक्षक दीपेंद्र कंवर और चालक अजय सोनी ने किसी तरह आंग पर काबू पाने का प्रयास किया और इसकी सूचना दमकल वाहन को दी। कार चालक की हालत को देखते हुए 112 के चालक और आरक्षक दोनों ही उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। 

उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया की घटना की जानकारी ली गई है। वहीं, आग कब, कैसे और किन परिस्थितियों में लगी है, इस बात का पता नहीं चल सका है। पुलिस . की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button