एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को सफल बनाने में जुटे विदेशों में स्थित भारतीय मिशन

(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रारंभ ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान अब महज एक अभियान न रहकर देश-दुनिया में जन आंदोलन बन गया है। एक तरफ जहां देशभर के विभिन्न हिस्सों में लोग इस अभियान से जुड़ रहे हैं, वहीं विदेशों में स्थित भारतीय उच्चायोग और दूतावास भी विदेशी धरती पर अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

विदेशों में अलग-अलग शहरों में स्थित भारतीय दूतावास और महावाणिज्य दूतावास ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पिछले कई सप्ताह से विशेष कार्यक्रम चला रहे हैं। इनमें भारतीय मूल के लोगों के साथ ही स्थानीय लोग भी जुड़ रहे हैं और पौधरोपण कर रहे हैं।
भारतीय मिशन अभियान के तहत किए गए पौधरोपण की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर अभियान के तहत किए गए पौधरोपण की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा पर्यावरण संरक्षण में एक छोटा कदम – एक बड़ा योगदान। महावाणिज्यदूत महेश कुमार और उनकी टीम ने माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। आइये धरती मां की सुंदरता बढ़ाने के लिए एक पेड़ लगाएं।

इसके अलावा मंगलवार को सेनेगल, गाम्बिया और गिनी बिसाऊ के लिए डकार स्थित भारतीय दूतावास, चेक गणराज्य, ग्वाटेमाला तथा इराक में भारतीय दूतावास के साथ ही अमेरिका के ह्यूस्टन स्थित महावाणिज्य दूतावास और इंडोनेशिया के मेदान स्थित महावाणिज्य दूतावास ने ‘एक्स’ पर पौधरोपण की तस्वीरें साझा कीं।

वहीं पिछले हफ्ते स्लोवेनिया, बोत्सवाना, राजशाही, पर्थ, लिथुआनिया, तंजानिया, सेशेल्स, बोत्सवाना स्थित भारतीय मिशनों ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधे लगाकर लोगों को पौधरोपण के लिए जागरूक किया। हाल ही में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अभियान के सफल होने पर कहा था मुझे खुशी है कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Back to top button