देश – दिल्ली बॉर्डर पर हिरासत में लिए गए सोनम वांगचुक समेत 150 लोग, राहुल गांधी बोल- ‘ये चक्रव्यू भी टूटेगा’- #INA
जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक (फाइल फोटो) PTI
दिल्ली पुलिस ने सोमवार देर रात सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को हिरासत में लिया है. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर पुलिस उनके साथ करीब 150 लोगों को भी हिरासत में लिया है. जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर दिल्ली कूच को लिए निकले थे. लेकिन हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश करते समय उन्हें सीमा पर हिरासत में ले लिया गया.
सोनम वांगचुक अपनी मांग लद्दाख से राष्ट्रीय राजधानी तक पैदल मार्च करते सिंघु बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करने वाले थे. पुलिस ने जलवायु कार्यकर्ता को रोकने के लिए पहले से ही पूरी तैयारी कर रखी थी. वांगचुक समेत हिरासत में लिए गए लोगों को अलीपुर और शहर की सीमा से लगे अन्य पुलिस थानों में ले जाया गया है.
राजघाट पर धरने पर बैठने की थी योजना
सोनम वांगचुक समेत सभी प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर पहले से ही पुलिस बल तैनात था. दिल्ली पुलिस ने कई लेन बंद कर रखी थीं और सिर्फ एक लेन खुली ही थी. इस वजह से बॉर्डर पर कई घंटों तक लंबा जाम लगा रहा. उत्तरी दिल्ली और मध्य दिल्ली में विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए धारा 163 लगा दी गई थी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को वापस जाने को कहा गया. वांगचुक और अन्य लोग सीमा पर रात बिताना चाहते थे. दिल्ली में निषेधाज्ञा लागू होने के कारण पहले उन्हें वापस जाने को कहा गया. लेकिन जब वे नहीं रुके तो सीमा पर पहले से तैनात पुलिसकर्मियों ने वांगचुक समेत करीब 150 लोगों को हिरासत में ले लिया. जलवायु कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राजघाट पर धरने पर बैठने की योजना बनाई थी.
‘चक्रव्यूह भी टूटेगा और आपका अहंकार भी’
सोनम वांगचुक के हिरासत में लिए जाने पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने देर रात X पर एक पोस्ट जरिए कहा कि सोनम वांगचुक और सैकड़ों लद्दाखयों को हिरासत में लेना अस्वीकार्य है. किसानों की तरह यह चक्रव्यूह भी टूटेगा. साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी सीधे निशाना साधा है.
The detention of Sonam Wangchuk ji and hundreds of Ladakhis peacefully marching for environmental and constitutional rights is unacceptable.
Why are elderly citizens being detained at Delhis border for standing up for Ladakhs future?
Modi ji, like with the farmers, this
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 30, 2024
उन्होंने लिखा कि, पर्यावरण और संवैधानिक अधिकारों के लिए शांतिपूर्वक मार्च कर रहे सोनम वांगचुक और सैकड़ों लद्दाखयों को हिरासत में लेना अस्वीकार्य है. लद्दाख के भविष्य के लिए खड़े होने वाले बुजुर्गों नागरिकों को दिल्ली बॉर्डर पर क्यों डिटेन किया जा रहा है? मोदी जी, किसानों की तरह यह चक्रव्यूह भी टूटेगा और आपका अहंकार भी. आपको लद्दाख की आवाज सुननी होगी.’
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link