दिल्ली – Arvind Kejriwal: 'चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है', केजरीवाल ने मां वैष्णो के दरबार में टेका माथा – #INA
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मां वैष्णो देवी के दरबार में माथा टेका। दोपहर बाद केजरीवाल जम्मू एयरपोर्ट से वैष्णो देवी के लिए रवाना हुए। करीब साढ़े पांच बजे दर्शन किए।
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, आज अपनी धर्मपत्नी के साथ माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचा, दर्शन किए और सभी देशवासियों के मंगल की कामना की। माता रानी सबका भला करें और आशीर्वाद दें। जय माता दी।
आज अपनी धर्मपत्नी के साथ माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचा, दर्शन किए और सभी देशवासियों के मंगल की कामना की।
माता रानी सबका भला करें और आशीर्वाद दें।
जय माता दी pic.twitter.com/a4jShvDEp0
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 21, 2024
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बताया कि वह अपने परिवार के साथ मां वैष्णो देवी का दर्शन करने जाएंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केजरीवाल ने कहा, चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। उन्होंने कहा, आप और आपका परिवार खुश और संतुष्ट रहें। मैं अपनी पत्नी के साथ माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद लेने जा रहा हूं।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
आप और आपका परिवार ख़ुश रहे, सुखी रहे। माता का आशीर्वाद लेने के लिए अपनी पत्नी के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहा हूँ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 21, 2024
बता दें कि केजरीवाल को इस वर्ष मार्च में दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने के बाद वह पिछले महीने तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं।