बहादुरगढ़ में गली सड़ी हालत में मिला शव:युवक दिल्ली से 10 दिन पहले हुआ था लापता; परिजन बोले- हत्या हुई

दिल्ली के कैर गांव से 10 दिन पहले लापता हुए व्यक्ति का शव हरियाणा के बहादुरगढ़ के गांव सिद्दीपुर में स्थित उसी के प्लाट में बने एक कमरे में फंदे पर लटका मिला। शव पूरी तरह गली-सड़ी अवस्था में मिला है। सूचना पर थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया है। यहां से उसे पीजीआईएमएस भेजा गया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। मृतक की पहचान विजयपाल (40) निवासी कैर के रूप में हुई है। वह दिल्ली ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (डीटीसी) के मुंडैला स्थित डिपो में सफाई का काम करता था। 10 नवंबर को वह घर से लापता हो गया था। मृतक विजयपाल के छोटे भाई राजकुमार की पत्नी शर्मिला सिद्दीपुर गांव में स्थित अपने प्लाट में पानी की टंकी रखने आई तो उसने कमरे के अंदर फंदे से शव लटका देखा। इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और कमरे में देखा तो विजयपाल का शव फंदे से लटका था और उस पर एसिड डालकर पहचान मिटाने की कोशिश की गई थी। एक नजर में शव पहचान में नहीं आ रहा था। दिल्ली के कैर गांव और सिद्दीपुर गांव के बीच की दूरी एक से डेढ़ किलोमीटर है। राजकुमार ने बताया कि विजयपाल प्लाट पर आता-जाता था। परिजनों ने विजयपाल की हत्या करके शव को लटकाने और उसकी पहचान मिटाने की आशंका जाहिर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है l

Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |

Back to top button