J&K – GMC Jammu: मजबूत होगा सेहत का ढांचा, जीएमसी जम्मू को एमडी की 16 और सीटें मिलीं, इन रोगियों को मिलेगा लाभ – #NA
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) जम्मू में बायो केमेस्ट्री, मेडिसिन और बाल रोग विभाग में 16 एमडी (डाॅक्टर ऑफ मेडिसिन) सीटों को बढ़ाया गया है। बायो केमिस्ट्री में चार एमडी सीटें मिलने से चालू (2024) सत्र से एमडी बायोकेमिस्ट्री कोर्स को शुरू किया जा रहा है।
पूरे जम्मू-कश्मीर में पहली बार किसी सरकारी संस्थान में इस कोर्स को शुरू किया जा रहा है। इसके साथ मेडिसिन और बाल रोग विभाग में 6-6 एमडी सीटें मिलने से मरीजों को लाभ मिलेगा। इन सीटों के विस्तार से जीएमसी में अब एमडी/एमएस सीटों की संख्या 198 से बढ़कर 214 पहुंच गई है।
एमडी बायोकेमिस्ट्री शुरू करवाने के लिएअगस्त 2023 से प्रयासरत बायोकेमिस्ट्री विभाग की प्रमुख डॉ. रचना सबरवाल ने कहा कि एमडी कोर्स शुरू होने से रोगी चिकित्सा देखभाल को मजबूती मिलेगी।
एमडी सीटों के विस्तार के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) से आवेदन के साथ लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इसमें एनएमसी के चिकित्सा मूल्यांकन व रेटिंग बोर्ड (एमएआरबी) की ओर से औपचारिकताओं पर काम किया गया। -डॉ. आशुतोष गुप्ता, प्रिंसिपल जीएमसी (जम्मू)।
यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link