J&K – Jammu and Kashmir: कठुआ में जवानों ने दो आतंकियों को किया ढेर, ग्रेनेड के साथ विस्फोटकों का जखीरा बरामद – #NA

राइजिंग स्टार कोर के जवानों ने खंडारा कठुआ में चल रहे ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। जवानों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। ऑपरेशन प्रगति पर है। 11 सितंबर को ऑपरेशन लॉन्च किया गया था। 

वहीं, सुरक्षाबलों ने विधानसभा चुनावों में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए सुरनकोट तहसील में आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स के एक मददगार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक व ग्रेनेड मिले हैं। इनमें विस्फोटक पदार्थ से भरी एक क्रिकेट बाल भी बरामद हुई है। जिसका वजन करीब 100 ग्राम बताया जा रहा है। मददगार की पहचान राजोरी जिले की नौशेरा तहसील के गांव दरियाला निवासी मोहम्मद शब्बीर (25) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार , सुरनकोट तहसील के पोठा बाईपास में तैनात पुलिस, सेना की16 आरआर और सीआरपीएफ की 38 वीं बटालियन ने एक संयुक्त नाका लगाया था। इसबीच सुरक्षाकर्मियों ने एक व्यक्ति को संदिग्ध तरीके से सुरनकोट से पोठा की ओर आते देखा। उस व्यक्ति ने अपने साथ एक नीले रंग का बैग ले रखा था। सुरक्षा बलों को देखकर उसने भागने की कोशिश की। 

सतर्क बलों ने उसे पकड़ लिया। जिसके कब्जे से बैग में रखा विस्फोटक एवं ग्रेनेड बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। आने वाले समय में कुछ ओर लोगों की गिरफ्तारी संभव है। बरामदगी के बाद डीआईजी राजोरी -पुंछ तजिंदर सिंह और एसएसपी पुंछ मुमताज अहमद ने सुरनकोट पहुंच कर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।

सीमा पार बैठे हैंडलर के संपर्क में था

सूत्रों के अनुसार, शब्बीर नियंत्रण रेखा के उस पार पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में मौजूद आतंकी हैंडलर अजीम खान उर्फ मुदीर के सीधे संपर्क में था और उसके निर्देश पर सुरनकोट कस्बे से विस्फोटकों की खेप लेने पहुंचा था।

ये हुआ बरामद

शब्बीर के पास से तीन हथगोले, करीब 600 ग्राम विस्फोटक का एक पैकेट, तीन मोबाइल फोन, करीब 100 ग्राम विस्फोटक से भरी एक क्रिकेट बॉल, विस्फोटक लगा हुआ टिफिन बॉक्स और विस्फोटक भरा प्लास्टिक पाउच बरामद किया गया है। सूत्रों का दावा है, यह संभवत: पहला मामला है जब क्रिकेट बाल में विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है।

यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link

Back to top button