J&K – Amarnath Yatra: बाबा बर्फानी की यात्रा से अर्थव्यवस्था हुई मजबूत, होटलों में 80% कमरे बुक – #NA
अमरनाथ यात्रा शुरू होने से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। बाजार में पैसे का प्रवाह बढ़ने से पर्यटन और होटल व्यवसाय से जुड़े धंधों की कमाई में वृद्धि दर्ज की गई है। यात्रा से जुड़े रेहड़ी, फड़ी, ड्राई फ्रूट, होटल, टूर एंड ट्रैवल, पिट्ठू, पालकी, डांडी आदि व्यवसायों की कमाई में भी उछाल से व्यापारी वर्ग खुश है। यात्रियों के आगमन से जम्मू के होटलों में 80 फीसदी कमरे बुक हो चुके हैं। यात्रा से धार्मिक पर्यटन भी बढ़ रहा है। अमरनाथ यात्रा के बाद यात्री जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर भी पहुंच रहे हैं।
आल जम्मू होटल लगेज एसोसिएशन के प्रधान पवन गुप्ता का कहना है कि होटल चलाने वाले व्यापारी अमरनाथ यात्रा का बेसब्री से इंतजार करते हैं। यह ऐसी बड़ी यात्रा है जो जम्मू से होकर गुजरती है। कटड़ा तक अब ट्रेन पहुंच जाने से भक्त सीधे वैष्णो देवी पहुंच जाते हैं।
वर्ष 2023 में अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविर भगवती नगर जम्मू से 38 प्रतिशत श्रद्धालु गए। 62 प्रतिशत सीधे पहुंचे। मौजूदा समय में यात्री निवास के आस-पास के रघुनाथ बाजार, हरि मार्केट, गुरुद्वारा सुंदर सिंह रोड और ज्यूल चौक क्षेत्र स्थित होटल 80 प्रतिशत पैक चल रहे हैं। इनमें सामान्य दिनों में 10 से 20 प्रतिशत ही काम रहता है। अब माथा टेककर भक्त लौटना शुरू हो जाएंगे जिससे कारोबार में और वृद्धि होगी। लौटकर आने वाले अधिकांश लोग जम्मू में ही खरीदारी करते हैं।
यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link