J&K – New Highway : पुल डोडा से 90 KM घटेगी जम्मू-पठानकोट हाईवे की दूरी, बढ़ेंगे रोजगार, कारोबार व पर्यटन के अवसर – #NA
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण लखनपुर-बसोहली-बनी-भद्रवाह-पुल डोडा नेशनल हाईवे के लिए डीपीआर तैयार करने का काम लगभग पूरा हो गया है। चिनाब घाटी को जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे के साथ-साथ दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस-वे के साथ जोड़ने का भी यह महत्वपूर्ण लिंक साबित होगा। प्रस्तावित डीपीआर में 90 किलोमीटर तक दूरी को कम किया जाना है। इसमें वर्तमान सड़क संपर्क की लगभग 260 किलोमीटर की दूरी को घटाकर 170 किलोमीटर किया जा रहा है। घुमावदार सड़कों को भी हटा दिया जाएगा।
एक दर्जन टनल प्रस्तावित
यात्रा समय को कम करने के लिए लगभग एक दर्जन टनल इस हाईवे पर प्रस्तावित हैं। यही नहीं, खड़ी चढ़ाई की समस्या को खत्म करने के लिए इसकी एलाइनमेंट बीआरओ की सड़क से अलग करने की योजना तैयार की गई है। डीपीआर तैयार करने में जुटे हाईवे प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रस्ताव में लोगों की कई मांगों को भी विशेष रूप से ध्यान में रखा गया है।
यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link