J&K – कोट भलवाल सेंट्रल जेल में पांचवीं बार संघर्ष: एक बार फिर आपस में भिड़े कैदी, बीच-बचाव कर रहे जवान पर किया हमला – #NA

कोट भलवाल की सेंट्रल जेल में एक बार फिर कैदी आपस में भिड़ गए। इस बार आपस में भिड़ते हुए एक कैदी ने बीच बचाव कर रहे सीआईएसएफ के जवान पर हमला कर दिया। जेल प्रशासन की ओर से घरोटा पुलिस थाने में कैदी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने अभी पांच महीने पहले भी जेल में एक कैदी के साथ मारपीट की थी, तब भी घरोटा पुलिस स्टेशन में भी मामला दर्ज किया गया था।

जानकारी के अनुसार, श्रीनगर के रहने वाले अश्फाक अहमद डार ने शनिवार को सुबह एक कैदी के साथ मारपीट शुरू कर दी, तभी सीआईएसएफ का जवान दोनों को छुड़ाने लगा। इस पर अशफाक ने जवान का कॉलर पकड़ लिया। जवान को गालियां दी और मारपीट करने लगा। अन्य जवानों ने दोनों को छुड़ाया। इसके बाद जेल अधीक्षक ने घरोटा पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई। 

बता दें कि मौजूदा वर्ष में कोट भलवाल जेल में कैदियों के बीच मारपीट की पांचवीं वारदात है। जबकि इसी वर्ष जेल की सुरक्षा सीआरपीएफ से हटाकर सीआईएसएफ को दी गई है। जेल में कई खूंखार आतंकी, कुख्यात अपराधी और नशा तस्कर जेल काट रहे हैं। ऐसे में इस तरह की वारदातें जेल के भीतर सुरक्षा में सवाल खड़े कर रहे हैं।

यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link

Back to top button