J&K – J&K Elections Result: BJP अध्यक्ष रवींद्र रैना से लेकर रमण भल्ला तक, सियासी मैदान में बड़े-बड़े न बचा पाए जमीन – #NA
जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में कई बड़े नेता अपनी जमीन नहीं बचा पाए। चुनावी नतीजों में सत्तापक्ष से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना, जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी, कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष रमण भल्ला और कार्यवाहक अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद को हार मिली। इसके अलावा कई पूर्व सांसद, मंत्री, विधायक और जिला अध्यक्ष भी जीत की दौड़ से बाहर हो गए।
भाजपा में लंबे समय से प्रदेशाध्यक्ष की कमान संभाले रवींद्र रैना को अपने गृह क्षेत्र नौशेरा सीट से 8751 वोटों से हार मिली। कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष, पूर्व विधायक एवं लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे रमण भल्ला को आरएस पुरा-जम्मू दक्षिण से 1966 मतों से हार का सामना करना पड़ा। छानपोरा सीट से जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अल्ताफ बुखारी 5688 वोटों से हार गए। नेकां के पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक अजय कुमार सडोत्रा को जम्मू उत्तर सीट से 27363 वोटों से हार मिली। इसी तरह कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक योगेश साहनी को जम्मू पूर्व से 17017 वोटों से हार मिली। बुद्धल सीट से पूर्व मंत्री भाजपा प्रत्याशी चौधरी जुल्फकार अली को 18908 वोटों से हार देखनी पड़ी।
यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link