एमपी- MP: दूसरे समाज के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुआ बुजुर्ग, पड़ोसियों ने पीट-पीटकर की हत्या – INA
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होने पर पड़ोसियों ने एक बुजुर्ग की हत्या कर दी. आरोप है कि मृतक आदिवासी समाज की ओर से कराई गई भागवत कथा में शामिल हुए थे, इससे गुस्साए गांव के पड़ोसियों ने बुजुर्ग व्यक्ति को खूब पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घटना कोलारस विधानसभा के रन्नौद थाने क्षेत्र में विजयपुरा गांव की है. यहां के रहने वाले प्रेमनारायण(उम्र 65 साल) मई महीने में गांव के आदिवासी समाज की ओर से कराई गई भागवत कथा में शामिल हुए थे. लेकिन इस बात से उनका पड़ोसी प्राण सिंह लोधी नाराज था क्योंकि उसका परिवार आदिवासी समाज की भागवत कथा में कभी शामिल नहीं हुआ था.
आ धमके घर पर
इसी क्रम में रविवार 2 जून को करीब ढाई बजे प्रेमनारायाण का परिवार अपने घर के आंगन में बैठा हुआ था. वे इस समय सरसों साफ कर रहे थे. लेकिन तभी पड़ोस में रहने वाले प्राण सिंह लोधी अपने बेटे जितेंद्र लोधी, राधे लोधी और अजब सिंह लोधी के साथ प्रेमनारायण के घर पहुंच गए. प्राण सिंह ने प्रेमनारायण के परिवार से कहा कि तुम्हारा परिवार आदिवासियों की कथा में क्यों गया था.
मच गई चीख-पुकार
प्रेमनारायण के परिवार के मुताबिक, इस दौरान दोनों पक्षों में कहा-सुनी हो गई. उन लोगों ने गालियां देना शुरू कर दी और प्रेमनारायण की पिटाई की. आरोपियों ने प्रेमनारायण को बचाने आए उनके भाई,भतीजा और पत्नी पर भी हमला बोल दिया. घटना के समय वहां चीख पुकार मच गई.
पुलिस जुटी जांच में
पीड़ित परिवार की चीख सुनकर वहां संतोष लोधी और रघुबीर लोधी भी हाथ में लाठियां लेकर आ गए. उन्होंने भी प्रेमनारायण को लाठी से पीटना शुरू दिया. कुछ देर बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित के परिवार वाले घायल प्रेमनारायण को आनन-फानन में अस्पताल ले गए लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें देर रात शिवपुरी रेफर किया गया. लेकिन यहां इलाज के दौरान प्रेमनारायण की मौत हो गई.वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है.
Source link