एमपी- सरकार जल स्रोतों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध… CM मोहन यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान में लगाया पौधा – INA
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जल ही जीवन है मिशन की शुरुआत की है.इस मौके पर उन्होंने पौधा भी लगाया. उन्होंने प्रदेशवासियों से भी इस मिशन को अपने-अपने जीवन का मंत्र बनाने की अपील की है. मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि पूरे राज्य भर में वृहद स्तर पर जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन के लिए कटिबद्ध है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य के सभी 55 जिलों में जिला, तहसील, पंचायत, गांव के स्तर तक कोई भी इस अभियान से अलग नहीं है. हमें जल के प्रति निष्ठावान और जागरूक होने की जरूरत है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ये बातें उज्जैन के पुलिस लाइन में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत तालाब गहरीकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्रमदान भी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री रामघाट पर शिप्रा परिक्रमा यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने मां क्षिप्रा का पूजन अर्चन कर उपस्थित संत समाज से आशीर्वाद लिया किया और संबोधित भी किया.
आज पुलिस लाईन परिसर, उज्जैन में “जल गंगा संवर्धन अभियान” के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की।
इस अवसर पर वृक्षारोपण कर तालाब की स्वच्छता हेतु श्रमदान किया; साथ में माननीय सांसद श्री @bjpanilfirojiya जी, विधायक श्री @AnilJKBJP जी व अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। pic.twitter.com/MWeztdLf0j
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 15, 2024
गंगा दशहरा पर्व की दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन को बधाई दी और कहा कि जल स्रोतों के संरक्षण के लिए इस तरह का अभियान इसी तरह से जारी रहना चाहिए. उन्होंने प्रदेशवासियों को गंगा दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं.
इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ 5 जून को ही हो गया था, तभी हमारे वॉलिंटियर्स यहां गहरीकरण के कार्य में जुटे हैं. तालाब का 15 फीट गहरा किया जाएगा. बरसात के दौरान 1500 से अधिक पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा
इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेडा, विधायक सतीश मालवीय, नगर निगम सभापति कलावती यादव, महापौर मुकेश टटवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और एसीएस डॉ राजेश राजौरा, डीजी पुलिस, संभागायुक्त उज्जैन संजय गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.