एमपी – MP में अगले 12 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट #INA
MP Monsoon Update Today: कुछ दिन पहले तक मध्य प्रदेश के लोग भीषण गर्मी से परेशान थे. तापमान 46 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच झूल रहा था, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. लेकिन अब, झमाझम बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट आई है. तापमान में 20 से 22 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. इस बदलाव ने लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है और वातावरण को ठंडा बना दिया है. वहीं मौसम विभाग ने 3 जुलाई से लेकर अगले 12 दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार, 3 जुलाई से एक स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है, जिससे प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला शुरू होगा. 3 जुलाई से 15 जुलाई तक प्रदेश में झमाझम बारिश की संभावना है. वर्तमान सिस्टम की वजह से भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है.
यह भी पढ़ें: CM के दिल्ली रवाना होते ही इन नेताओं की बढ़ी जिम्मेदारी, सियासत में कुछ बड़ा होने का संकेत
संभावित बारिश वाले जिले
मौसम विभाग के अनुसार, आज हरदा, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, देवास, नर्मदापुरम, बैतूल, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, कटनी, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, धार, बड़वानी, खरगोन, मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, आगर मालवा सहित कई अन्य जिलों में मौसम में बदलाव रहेगा. कहीं तेज बारिश होगी, तो कहीं गरज चमक की स्थिति बनी रहेगी.
तापमान में गिरावट
पिछले 15 दिनों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. उदाहरण के लिए, पचमढ़ी में अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी प्रकार, छिंदवाड़ा में 26.0-23.4, रतलाम में 27.2-26.0, सीधी में 27.2-25.4, मलाजखंड में 27.8-22.7, सागर में 28.2-23.2, नर्मदापुरम में 28.7-26.0, दमोह में 29.0-26.0, सतना में 29.1-25.8, बैतूल में 29.8-22.8, शाजापुर में 29.9-22.8, धार में 30.0-23.2, मंडला में 30.0-21.5, नरसिंहपुर में 30.0-21.2, उमरिया में 30.3-24.9, टीकमगढ़ में 30.5-25.5, खंडवा में 30.1-24.0, गुना में 31.0-24.8, रतलाम में 31.2-25.0, नौगांव में 31.4-23.5, रीवा में 31.6-25.4 और खजुराहो में अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में गर्मी से बेहाल लोगों को अब झमाझम बारिश ने राहत दी है. तापमान में भारी गिरावट और आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना ने प्रदेश के वातावरण को खुशगवार बना दिया है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, अगले कुछ दिनों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी से और राहत मिलेगी.
HIGHLIGHTS
- MP में 12 दिन तक झमाझम होगी बारिश
- 20 से ज्यादा जिले होंगे सराबोर
- IMD ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.